डिंडौरी से गायब 6 लड़कियां दिल्ली में मिलीं, नाबालिगों से कराया जा रहा था ये काम - Dindori 6 Missing Girls Found - DINDORI 6 MISSING GIRLS FOUND
अमरपुर पुलिस ने एक शिकायत की जांच करते हुए 6 नाबालिग बच्चियों को दिल्ली से खोज निकाला है, जिन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है. इसमें 5 नाबालिग डिंडौरी की और 1 नाबालिग मंडला जिले की है. ये सभी दिल्ली में दूसरे के घरों में काम करती मिलीं. वहीं पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.
डिंडौरी से गायब 6 लड़कियां दिल्ली में मिलीं (Etv Bharat)
डिंडौरी: अमरपुर पुलिस सोमवार को 6 नाबालिगों को दिल्ली से लेकर डिंडौरी पहुंची और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया. दरअसल, अमरपुर पुलिस को 9 सितंबर को 6 नाबालिगों के लापता होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम गठित कर जांच शुरू की गई. नाबालिगों की लोकेशन दिल्ली पता चला. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर आगे की जांच की जा रही है.
मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी (ETV Bharat)
दूसरों के घरों में काम करती मिली नाबालिग
नाबालिगों की तलाश में पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची और एक-एक कर सभी को खोज निकाला. सभी नाबालिगों से दूसरों के घरों पर काम कराया जाता था. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन में जन साहस एनजीओ का भी सहयोग मिला है और नाबालिगों को इस तरह काम पर लगाने वाले गिरोह की भी पुलिस खोजबीन कर रही है.
इस मामले को लेकर बताया गया कि दिल्ली से मिली सभी बच्चियां करीब डेढ़ महीने के अंदर अमरपुर क्षेत्र से गायब हुई थीं. सभी को वापस डिंडौरी लाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर कैसे नाबालिग दिल्ली पहुंचीं और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. डिंडौरी एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम ने बताया, " 6 नाबालिग को दिल्ली से वापस डिंडौरी लाकर परिजन को सौंपा गया है. इसमें लोकल पुलिस और जन साहस एनजीओ का काफी सहयोग रहा. वहीं, इस मामले की पूरी जांच की जा रही है."