बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2025 में भी NDA का साथ देगी जनता', उपचुनाव में जीत के बाद दिलीप जायसवाल का दावा

बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत पर दिलीज जायसवाल ने 2025 की घोषणा कर दी है. कहा फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 1:49 PM IST

पटनाःबिहार के चारों सीट बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में एनडीए की जीत हुई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हमारे अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला चुनाव है. हम चारों सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं. 2025 में एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया है.

"उपचुनाव का रिजल्ट बिहार के आने वाली राजनीतिक का रिजल्ट है. मगध और शाहाबाद की धरती ने अब इस बात को मान लिया कि शांति और सौहार्द वातावरण चाहिए तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व का ही हमें सरकार चाहिए. चारों सीट जीतने के बाद बिहार में राजनीतिक भविष्य तय हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ता ने ठाना है कि 2025 में भी एनडीए की सरकार बनेगी."-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

'एक जुटता से जीत मिली':दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'एनडीए एक है तो हम सेफ हैं'. हम लोग पूरी एक जुटता से चारों सीट पर चुनाव जीतने के लिए मेहनत किए. उसका नतीजा दिख रहा है. कहा जाए तो सब लोग लोकसभा चुनाव में कह रहे थे कि शाहाबाद की जनता ने एनडीए को नकार दिया है, लेकिन शाहाबाद की जनता को अब समझ आ गया है कि कौन बिहार के लिए अच्छा कर सकता है.

'2025 में भी हमारी सरकार बनेगी': प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 में इसी तरह हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड में पीछे होने पर कहा कि वहां पहले से हेमंत सोरेन की सरकार थी. उसके बावजूद हमलोग 32 से 35 सीट जीतने जा रहे हैं. हम बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र जो पूरे देश का आर्थिक दृष्टि से मजबूत राज्य है, वहां दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.

'विधानसभा चुनाव में एनडीए की होगी जीत': दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सब कुछ साफ कर दिया है कि अगले विधानसभा चुनाव में भी बिहार में एनडीए की जीत होने वाली है. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने सभी विजेता को बधाई और शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details