ग्वालियर : मध्य प्रदेश के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आरएसएस और बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख पर भी आजादी के शहीदों और सवतंत्रता सैनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को ऐसा क्या कहा था?
हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस हमेशा से ही बाबा साहब का अपमान करती आ रही है और राहुल गांधी को डॉ.अंबेडकर की जन्मस्थली महू आने से पहले माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यालय की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें अंबेडकर और महात्मा गांधी फोटो नीचे और राहुल गांधी की फोटो ऊपर थी. वहीं अब वीडी शर्मा के बयान पर दिग्विजिय सिंह की प्रतिक्रिया आई है.
दिग्विजय से ने कहा, क्या आपने संविधान कभी पढ़ा है?
राहुल गांधी पर वीडी शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, VD शर्मा ने कभी संविधान पढ़ा भी है? भारतीय संविधान की कौन सी धारा में यह लिखा गया है या कांग्रेस संविधान की किस धारा का विरोध कर रही है? भारतीय संविधान का सभी को पालन करना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका पालन नहीं कर रही. बीजेपी के तमाम लोग संविधान बदलने की बात कह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय तो एक आयोग का गठन भी हुआ था.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ग्वालियर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. यहां लहार निकलने से पहले उन्होंने स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया से चर्चा की. एक और जहां फिर पूर्व सीएम ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए तो वही बीजेपी पर भी गर्म रूख दिखाया.