राजगढ़।पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ईवीएम से चुनाव कराने के विरोध में हैं. ईवीएम में छेड़छाड़ के वह कई बार सबूत दे चुके हैं. चुनाव आयोग से शिकायत करने के साथ ही दिग्विजय सिंह संसद में भी ये मामला उठा चुके हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दिग्विजय सिंह के आह्वान पर राजगढ़ लोकसभा सीट से 400 प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं. ये प्रत्याशी बाहरी जिले के साथ ही बाहरी प्रदेश के भी हो सकते हैं. दिग्विजय सिंह ने इस प्रकार के संकेत प्रेसवार्ता के दौरान दिए.
ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग क्यों नहीं दे रहा जवाब
मीडिया के सवालों के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा "हो सकता है कि 400 लोग नामांकन दाखिल करें ताकि बैलेट पेपर से ही चुनाव हो. क्योंकि मेरी लड़ाई ईवीएम के खिलाफ है. चुनाव आयोग से हमने जो सवाल किए हैं, उनके जवाब नहीं मिले और न ही हमें वक्त दिया जा रहा है. यह बात तो बिल्कुल साफ हो चुकी है कि ईवीएम में धांधली की जा सकती है. विशेषज्ञ भी इस बात को साबित कर चुके हैं. इसके बाद भी चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है. दुनिया के कई देशों ने इस ईवीएम को नकार दिया है."
16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे दिग्विजय
गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा "16 अप्रैल को मैं नामांकन फार्म दाखिल कर रहा हूं. इस दौरान मेरे साथ केवल 4 लोग ही अंदर रहेंगे. वहां से निकलकर सीधे भैंसवामाता जाकर तीन घंटे यज्ञ में शामिल हो रहूंगा. हम मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओ की बैठक भी करेंगे. हमारी इलेक्शन कमेटी जिस दिन मैं नामांकन दाखिल करूंगा, हर पोलिंग स्टेशन पर चुनाव की रणनीति तय करेगी. मैं यहां भीड़ एकत्रित नही करूंगा."