मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईवीएम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, दिग्विजय सिंह के सवाल पर वीडी शर्मा बोले- क्या आप पीठासीन अधिकारी हैं - Digvijay Allegations About EVM

ईवीएम को लेकर सवाल उठाना कांग्रेस के लिए नया नहीं है. दिग्विजय सिंह तो लंबे समय से बयान देते आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने राजगढ़ में वोटिंग के दौरान एक बार फिर ईवीएम को लेकर आरोप लगाया इधर उनके बयान के बाद वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए पूछ लिया कि क्या आप पीठासीन अधिकारी हैं.

DIGVIJAY ALLEGATIONS ABOUT EVM
ईवीएम को लेकर दिग्विजय ने फिर उठाए सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 3:14 PM IST

दिग्विजय सिंह के सवाल पर वीडी शर्मा का पलटवार (ETV Bharat)

भोपाल।ईवीएम को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच बहस जारी है. दिग्विजय सिंह लंबे समय से ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं और मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर ईवीएम को लेकर बयान दिया. इस बयान के बाद वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने ईवीएम के आंकड़े कहां देख लिए, क्या वे पीठासीन अधिकारी हैं.

दिग्विजय सिंह ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान दिग्विजय सिंह ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "राजगढ़ के एक पोलिंग बूथ पर 11 वोट डाले गए हैं लेकिन मशीन बता रही है कि 50 वोट पड़ चुके हैं. आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई. हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के बाहर किया जा रहा और बीजेपी के कार्यकर्ता 100 मीटर के अंदर भगवान श्रीराम की फोटो लेकर और बैनर लगाकर बैठे हैं."

'क्या आप पीठासीन अधिकारी हो'

वीडी शर्मा ने कहा कि "कांग्रेस का तो काम ही है, आरोप लगाना. अब दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि इतने वोट डले, इतने दिख रहे हैं. काउंटिंग हुई नहीं और दिग्विजय अभी से काउंटिंग करने लगे. बोल रहे हैं कि 15 वोट डले और 50 दिख रहे हैं. अरे भाई तुमने कहां से देख लिया, क्या आप पीठासीन अधिकारी हो."

'कांग्रेस ने मान ली अपनी हार '

वीडी शर्मा ने कहा कि"कांग्रेस हार का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ना चाहती है. इसलिए उसके नेता इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. एमपी में भाजपा 29 में 29 सीट जीत रही है. जनता हमारे साथ खड़ी है. परिणाम आएंगे तो सबको पता चल जाएगा."

ये भी पढ़ें:

MP में तीसरे चरण का मतदान खत्म, 66.12 फीसदी वोटिंग, हाईप्रोफाइल राजगढ़ सीट पर 72.99 प्रतिशत मतदान

MP में बंपर वोटिंग, देखिए तीसरे चरण के मतदान का पूरा ट्रेंड, जानिए दिग्गजों के क्षेत्र में कितना रहा मतदान प्रतिशत

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर वीडी शर्मा ने जताया आभार

पिछले दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत की वजह से निर्वाचन आयोग के साथ भाजपा और कांग्रेस पार्टी चिंतित थी. लेकिन तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत को देखते हुए भाजपा उत्साहित है. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जनता और प्रशासन का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details