पटना:पटना के ज्ञान भवन में डाक विभाग की ओर से गुरुवार 28 नवंबर से तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. बिहार फिलेटलिक एग्जीबिशन के अवसर पर लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा पर एक विशेष आवरण जारी किया जाएगा. किसी भी कलाकार के दिवंगत होने के मात्र एक महीने के अंदर भारतीय डाक विभाग के डेढ़ सौ वर्षों के इतिहास में उस पर डाक विभाग द्वारा निकला जाने वाला यह पहला स्पेशल कॉपर होगा.
पटना कल से डाक प्रदर्शनी: बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्तर बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक स्थान व कलाकारों की झलकियां देखने को मिलेगी. प्रदर्शनी में 12000 टिकटों को 400 फ्रीमैन में प्रदर्शित किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के सैकड़ों फिलाटेलिस्ट शामिल होंगे जो फ्रेम में डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायेंगे.
डिजिटल प्रदर्शनी का पहला दिन महिलाओं को समर्पित : उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में पहली बार एक्चुअल रिलाइजेशन और वर्चुअल रिलाइजेशन के माध्यम से डाक टिकटों की अनूठी डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.इस कार्यक्रम में कई पोस्टकार्ड जारी किए जाएंगे. पहले दिन 28 नवंबर को 'बिहार का सशक्त नेतृत्व महिला वाला समाज' के विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिसमें शारदा सिन्हा के सम्मान में विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जाएगा.
"पिछली बार 2012 में 12 वर्ष पहले डाक टिकटों की प्रदर्शनी पटना के पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हॉल में लगाई गई थी. लेकिन वह प्रारूप काफी छोटा था. इस बार की प्रदर्शनी में विश्व के दुर्लभतम एवं अमूल्य 10 डाक टिकटों में पांच की प्रदर्शनी लगेगी."-अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल
500 स्कूली बच्चे होंगे शामिल:इन सबके अलावा कार्यक्रम में बिहार की विभिन्न जिलों के 500 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे और डाक टिकटों की प्रदर्शनी देखेंगे. प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहेगा ताम्र डाक टिकट. इस कॉपर टिकट को देश के तत्कालीन गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स ने 31 मार्च 1974 को जारी किया था. इसके अलावा पेन्नी ब्लैक डाक टिकट भी आकर्षण का केंद्र होगा जो प्रथम कागज का डाक टिकट है. यह एक मई 1840 को जारी किया गया था.