पटना:भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, क्योंकि हमारे देश का एक बड़ा तबका रोजाना रेलवे से सफर करते हैं. रेलवे की नई सुविधा से टिकट बुक करने के दौरान काफी ज्यादा आसानी हो रही है. दरअसल दानापुर रेल मंडल के कई स्टेशन पर अब यात्री डिजिटल पेपेंट यानी क्यू आर कोड स्कैन कर रेलवे टिकट ले रहे हैं. जिससे यात्रियों की लंबी लाइन टिकट काउंटर पर नहीं दिख रही है.
टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड वाली डिवाइस : दानापुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल पेपेंट के लिए टिकट खिड़की पर अब क्यूआर कोड वाली डिवाइस लगा दी गई है. इस डिवाइस की मदद से यात्री अब आसानी से टिकट का भुगतान चुटकियों में करते हुए टिकट बुक कर सकेंगे और आसानी से रेलवे का सफर कर सकेंगे.
लाइन की झंझट से छुटकारा:पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे मुकुल कुमार ने बताया कि टिकट रेलवे काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन करके लिया है. यह बहुत अच्छी सुविधा है. इसे बिहार के सभी रेलवे स्टेशन पर लागू करना चाहिए. वहीं पटना से आरा जाने वाले आनंद कुमार का कहना है कि हम प्रतिदिन पटना से आरा आते-जाते हैं और जिस दिन से स्कैनर लगा दिया गया है, हमें टिकट लेने में काफी सुविधा हो रही है.
"हम मोबाइल के जरिए अभी स्कैन कर टिकट खरीदे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत कम समय में टिकट बन गया. लंबी लाइन की झंझट से भी छुटकारा मिल गया. रेलवे की यह व्यवस्था की है बहुत अच्छी व्यवस्था है."-दिनेश प्रसाद
छुट्टे पैसों की परेशानी से निजात : रेलवे में ट्रैवल करने वाले यात्री अब क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी पेमेंट एप के जरिए आसानी से टिकट का पेमेंट कर सकेंगे. इस नई सुविधा से टिकट काउंटर पर टिकट लेने के दौरान लोगों को छुट्टे पैसों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कई दफा यात्री के पास छुट्टे पैसे नहीं होते थे और टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें भी सामने आती रहती थी लेकिन अब यात्रियों को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
"क्यू कोड स्कैनर लगने से काफी फायदा हुआ है. अगर हमारे पॉकेट में पैसा भी नहीं है. किसी कारण से पर्स भूल गये या फिर हम अपने मोबाइल के जरिए रेलवे का टिकट ले सकते हैं. यह काफी सुविधाजनक है."-राजेश कुमार, जमुई