बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्स भूल गए, फिर भी मिलेगा टिकट.. रेलवे ने शुरू की यह सुविधा - Digital payment facility - DIGITAL PAYMENT FACILITY

Digital Payment: दानापुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है. अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में लगने वाले मुसाफिर चुटकियों में अपनी टिकट का पेमेंट कर टिकट बुक करा रहे हैं.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 10:31 PM IST

पटना टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड वाली डिवाइस (ETV BHARAT)

पटना:भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, क्योंकि हमारे देश का एक बड़ा तबका रोजाना रेलवे से सफर करते हैं. रेलवे की नई सुविधा से टिकट बुक करने के दौरान काफी ज्यादा आसानी हो रही है. दरअसल दानापुर रेल मंडल के कई स्टेशन पर अब यात्री डिजिटल पेपेंट यानी क्यू आर कोड स्कैन कर रेलवे टिकट ले रहे हैं. जिससे यात्रियों की लंबी लाइन टिकट काउंटर पर नहीं दिख रही है.

टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड वाली डिवाइस : दानापुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल पेपेंट के लिए टिकट खिड़की पर अब क्यूआर कोड वाली डिवाइस लगा दी गई है. इस डिवाइस की मदद से यात्री अब आसानी से टिकट का भुगतान चुटकियों में करते हुए टिकट बुक कर सकेंगे और आसानी से रेलवे का सफर कर सकेंगे.

क्यूआर कोड स्कैन से बुक कराये टिकट (ETV BHARAT)

लाइन की झंझट से छुटकारा:पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे मुकुल कुमार ने बताया कि टिकट रेलवे काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन करके लिया है. यह बहुत अच्छी सुविधा है. इसे बिहार के सभी रेलवे स्टेशन पर लागू करना चाहिए. वहीं पटना से आरा जाने वाले आनंद कुमार का कहना है कि हम प्रतिदिन पटना से आरा आते-जाते हैं और जिस दिन से स्कैनर लगा दिया गया है, हमें टिकट लेने में काफी सुविधा हो रही है.

"हम मोबाइल के जरिए अभी स्कैन कर टिकट खरीदे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत कम समय में टिकट बन गया. लंबी लाइन की झंझट से भी छुटकारा मिल गया. रेलवे की यह व्यवस्था की है बहुत अच्छी व्यवस्था है."-दिनेश प्रसाद

छुट्टे पैसों की परेशानी से निजात : रेलवे में ट्रैवल करने वाले यात्री अब क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी पेमेंट एप के जरिए आसानी से टिकट का पेमेंट कर सकेंगे. इस नई सुविधा से टिकट काउंटर पर टिकट लेने के दौरान लोगों को छुट्टे पैसों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कई दफा यात्री के पास छुट्टे पैसे नहीं होते थे और टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें भी सामने आती रहती थी लेकिन अब यात्रियों को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पटना रेलवे टिकट काउंटर (ETV BHARAT)

"क्यू कोड स्कैनर लगने से काफी फायदा हुआ है. अगर हमारे पॉकेट में पैसा भी नहीं है. किसी कारण से पर्स भूल गये या फिर हम अपने मोबाइल के जरिए रेलवे का टिकट ले सकते हैं. यह काफी सुविधाजनक है."-राजेश कुमार, जमुई

दानापुर रेल मंडल में 348 डिवाइस लगेगा:दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य अधीक्षक अभिनव सिद्धार्थ का कहना है कि इस सुविधा को शुरू होते ही टिकट काउंटरों के पास कतारें छोटी हो गई है. दानापुर रेल मंडल में 348 डिवाइस लगाए जा रहे हैं. अभी तक अनारक्षित टिकट काउंटर में 40% काउंटर पर इस तरह के डिवाइस लगाए गए हैं.

"बहुत जल्द दानापुर रेल मंडल के सभी टिकट काउंटर पर इस डिवाइस को लगा दिया जाएगा. जितनी भी डिवाइस लगाए गए हैं. वह ठीक ढंग से कम कर रहे हैं और यही कारण है कि अब टिकट कटाने के लिए लंबी लाइन नहीं लग रही है. लोगों यात्रियों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ रहा है."- अभिनव सिद्धार्थ, वरीय मंडल वाणिज्य अधीक्षक, दानापुर रेल मंडल

पटना और पाटलिपुत्र जंक्शन पर लगा क्यूआर कोड स्कैन:आपको बता दें की पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन में आरक्षित टिकट काउंटर पर भी इस डिवाइस को लगाया गया है. वैसे आरक्षित टिकट काउंटर पर इसकी संख्या बहुत कम दिख रही है. बहुत ही जल्द ही दानापुर रेल मंडल में क्यूआर कोड स्कैन पर ही लोग आरक्षित टिकट भी ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें

'रेल टिकट चाहिए.. दलाल से बोलिए तुरंत मिल जाएगा', बिहार के सांसद सुदामा प्रसाद ने खोली रेलवे की पोल - MP Sudama Prasad

बहुत बढ़ गए हैं ट्रेन में बिना टिकट चलने वाले, पूर्व मध्य रेलवे ने 31 करोड़ वसूले - Rail Ticket Checking Campaign

VIP कोटे से टिकट कंफर्म कराता था शख्स, आंध्रप्रदेश से छापा मारने पहुंची RPF.. 200 सांसदों का लेटर पैड बरामद

Last Updated : Aug 13, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details