कुचामन सिटी.लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डीडवाना-कुचामन पुलिस की ओर से ऐरिया डोमिनेशन के तहत सोमवार को अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत एक दिन में 367 पुलिस कर्मियों की 36 टीमों ने 150 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 367 पुलिस कर्मियों की 36 टीमों ने अपराधियों के 150 ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने 44 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि लाडनूं, जसवंतगढ़, मकराना, कुचामन, डीडवाना, परबतसर, पीलवा, चितावा, मारोठ, नावां और मौलासर आदि थानों के गंभीर अपराधों इनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 प्रकरण और आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण भी पुलिस ने अलग अलग थानों में दर्ज किए हैं.