बिलासपुर:रतनपुर क्षेत्र में डायरिया आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम तक खुटाघाट क्षेत्र के कंदईपारा में अचानक 22 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद मरीजों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
रतनपुर में डायरिया बेकाबू, कंदईपारा में मिले 22 नए मरीज - Diarrhea
छत्तीसगढ़ में मानसून शुरू होते ही डायरिया, मलेरिया और डेंगू बढ़ने लगा है. बीजापुर में मलेरिया और कवर्धा में डायरिया से 2- 2 लोगों की मौत हो चुकी है. बिलासपुर के रतनपुर में डायरिया से अब तक 300 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 20, 2024, 10:14 AM IST
रतनपुर में लगातार मिल रहे डायरिया के मरीज:रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. 7 जुलाई से अब तक डायरिया के 367 मरीज रतनपुर में मिल चुके हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग ने किया. शुक्रवार को 33 से ज्यादा डायरिया के मरीज फिर से इस क्षेत्र में मिले हैं जिसमें अकेले कंदईपारा से 22 मरीज सामने आए हैं. बीते दिन इसी मोहल्ले से 50 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रतनपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र मे 30 बेड में 42 मरीज भर्ती किए गए हैं.
एक दिन में डायरिया के 33 नए मरीज मिले: बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 दिन के अंदर विभाग ने 8900 घरों का सर्वे किया है, जिसमें 367 डायरिया मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 33 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 20 मरीजों को दवाई देने के बाद कुछ देर ऑब्जरवेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ विभाग के डीएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने कहा कि शुक्रवार अचानक मरीज बढे़ हैं लेकिन हमने सभी का इलाज किया है. 10 बेड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, स्थिति काबू में है, डॉक्टरों की टीम काम कर रही है.