बलौदाबाजार में डराने लगा डायरिया, 117 बीमार, पटवारी और PHE सब इंजीनियर को नोटिस, ग्राम सचिव सस्पेंड - Diarrhea in Balodabazar - DIARRHEA IN BALODABAZAR
Diarrhea in Balodabazar छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. पलारी में डायरिया के बाद अब तुरमा गांव में उल्टी दस्त से लगभग 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. कलेक्टर दीपक सोनी गांव पहुंचे और पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन और पानी टंकी की जांच की. लापरवाही बरतने वाले पटवारी और पीएचई सब इंजीनियर को नोटिस जारी किया गया है. Balodabazar News, Chhattisgarh News
बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. लवन तहसील के ग्राम तुरमा में फैले डायरिया से 117 लोग बीमार है. गांव में इतनी बड़ी संख्या में डायरिया फैलने की खबर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
डायरिया फैलने के बाद कलेक्टर पाइप लाइन जांच के लिए पहुंचे (ETV Bharat Chhattisgarh)
तुरमा गांव में डायरिया फैलने के बाद एक्शन में कलेक्टर:बलौदाबाजार के तुरमा गांव में डायरिया फैलने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी महिश्वर, एसडीएम अमित गुप्ता सहित आला अधिकारी गांव पहुंचे. तुरमा गांव का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य शिविरों में मरीजों का हालचाल कलेक्टर ने लिया. गांव में पानी टंकी पर चढ़कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. पाइप लाइन के पानी को भी जांच के लिए भेजने को कहा.
पटवारी और पीएचई इंजीनियर को नोटिस, ग्राम सचिव निलंबित:कलेक्टर ने लापरवाही बरतने के मामले में पटवारी तुलसीराम बर्मन, पीएचई सब इंजीनियर के.आर.पैकरा को नोटिस जारी किया. साथ ही ग्राम सचिव राजपाल कोसले के अनुपस्थित रहने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कलेक्टर ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के प्रति भी नाराजगी जताते हुए उनकी छुट्टी को निरस्त करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए.
बलौदाबाजार में डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
पानी की वजह से डायरिया फैला है. नलजल योजना के तहत पाइप लाइन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. गांव के बहुत से लोग डायरिया से बीमार है. - मनबोध निराला, परिजन
एक बोरिंग है. उसमें पानी नहीं है. नल में कभी पानी आता है कभी नहीं आता है. सड़क के किनारे डबरी से पानी लाकर पी रहे हैं. जिसमें गंदगी मिल जाती है. - राजमति, परिजन
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पास 1 जुलाई को 76 मरीज और 2 जुलाई को 41 मरीजों का चिन्हांकन किया गया. जिसमें से वर्तमान में 82 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 22 को जिला अस्पताल और 16 को सामुदायिक केन्द्र लवन में भर्ती किया गया है. जबकि अन्य मरीज गांव के हाट बाजार क्लीनिक भवन में स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने आ रहे हैं. गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया. पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
बीते महीने पलारी क्षेत्र के गांवों में फैले डायरिया से 3 लोगों की मौत हो गई थी. 70 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब मानसून शुरू होते ही डायरिया के पैर पसारने और 117 लोगों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है.