धौलपुर : जिले की डीएसटी टीम एवं कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात पिदावली गांव से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध बंदूक, एक कट्टा, एक पौना समेत 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश थाना क्षेत्र के पिदावली गांव में अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं. सूचना मिलने पर कंचनपुर थाना पुलिस के एएसआई होतम सिंह एवं डीएसटी टीम इंचार्ज दीनदयाल को पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर पिदावली गांव में छापा मारा और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-10000 का इनामी बदमाश रवि गुर्जर दबोचा, हथियार की नोक पर मारपीट कर लूटी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
तीनों बदमाश सगे भाई : गिरफ्तार बदमाशों की पहचान संतोष गुर्जर, दीपू गुर्जर और विष्णु गुर्जर निवासी खेड़ा पिदावली के रूप में हुई है. सीओ ने बताया कि बदमाश संतोष के कब्जे से एक सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बदमाश दीपू के कब्जे से एक पौना 315 बोर और चार जिंदा कारतूस मिले. वहीं, बदमाश विष्णु गुर्जर के कब्जे से एक दो नाली बंदूक 12 बोर, छह जिंदा कारतूस 12 बोर, एक कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए. सीओ ने बताया कि तीनों बदमाश सगे भाई हैं. इनकी गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, जिसका खुलासा जांच के बाद होगा. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अपराधियों को ये हथियार कहां से मिले. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.