राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाता था - dholpur Police arrested criminal - DHOLPUR POLICE ARRESTED CRIMINAL

मनिया थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित था.

dholpur-police-arrested-the-criminal-with-reward-used-to-run-illegal-weapons-factory
पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाता था

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 3:13 PM IST

धौलपुर.जिले की राजाखेड़ा उपखंड की मनिया थाना पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.आरोपी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के प्रकरण में फरार चल रहा था. मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी ढोढ़ी का पुरा किसी व्यक्ति के साथ खेरली रपट पर अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़ा है.

इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और जैसे ही पुलिस टीम खेरली रपट पर पहुंची तो वहां दो व्यक्ति दुकान के सामने रोड किनारे बिजली के खंबे के नीचे लाइट की रोशनी में खड़े दिखाई दिए. पुलिस को देखकर ये भागने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल और मोहर सिंह पुत्र कन्हैया लाल दोनों निवासी ढोढ़ी का पुरा थाना मनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 माह से चल रहा था फरार

नारायण सिंह पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि गत 17 मार्च को अवैध हथियार और कारतूस के साथ इंद्रपाल व नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था. उस समय आरोपी नारायण सिंह अपनी झोपड़ी में अवैध हथियार की फैक्ट्री चला रहा था, लेकिन उस समय वह फरार हो गया था. पुलिस ने झौपड़ी से अवैध हथियार के साथ भारी मात्रा में औजार और अन्य सामान बरामद किए थे. पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी नारायण सिंह के कब्जे से एक कट्टा 315 बोर और एक जिंदा करतूत 315 बोर मिला है, जबकि मोहर सिंह के कब्जे से भी एक कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर मिला है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details