राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुकानदार से लूट मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध - POLICE ARRESTED FOUR MISCREANTS

धौलपुर पुलिस ने दुकानदार से लूट के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 6:31 PM IST

धौलपुरःशहर के निहालगंज थाना इलाके में राजाखेड़ा बाईपास पर दुकानदार के साथ बाइक सवार 6 बदमाशों द्वारा की गई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से दो देसी तमंचा एवं घटना में उपयोग की गई दो बाइक भी बरामद की है.

निहालगंज थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया 30 दिसंबर को दुकानदार 60 वर्षीय गणेशी लाल पुत्र शंकर लाल निवासी गिर्राज कॉलोनी धौलपुर दुकान को बंद करके घर वापस जा रहा था. राजाखेड़ा बाईपास के पास दो बाइक पर आए 6 बदमाशों ने दुकानदार को रास्ते में घेरकर रोक लिया. दुकानदार से मारपीट कर हथियार की नोक पर करीब 30,000 रुपए लूटकर फरार हो गए. दुकानदार ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.

पढ़ेंःबंदूक की नोक पर लूट, कांस्टेबल सहित 5 को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने बाईपास के आसपास करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 18 वर्षीय जतिन उर्फ कालू, 20 वर्षीय सादिक खान, 20 वर्षीय हर्ष उर्फ भोला, 30 वर्षीय जमीर खान उर्फ भइये को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध 315 बोर के देसी तमंचा बरामद किए हैं. घटना में उपयोग की गई दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

शाम को करते थे रेकीःथाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाश रेकी करके सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया देर शाम को दुकानदार अपनी दुकान, शोरूम एवं प्रतिष्ठानों को बंद कर घर जाते हैं. इसी दौरान आरोपी दुकानदारों की पीछे से रेकी करते थे. साथ ही सूनसान स्थान पर घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details