धौलपुर में शिक्षक को मारने का प्रयास (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेलापुरा के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को कक्षा दसवीं के विद्यार्थी ने मामूली बात पर अध्यापक पर तमंचा तान दिया. धारदार हथियार से छात्र एवं उसके सहयोगियों ने अध्यापक को मारने का भी प्रयास किया था, लेकिन क्लास में बैठे छात्र-छात्राओं ने अध्यापक को बचा लिया. आरोपी छात्र एवं उसके सहयोगी जान से मारने की धमकी देकर स्कूल से फरार हो गए. घटना से स्कूल प्रबंधन एवं विद्यार्थियों में भय देखा जा रहा है.
पीड़ित अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह कक्षा 10 के क्लास टीचर हैं. स्कूल खुलने से नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. दसवीं कक्षा में एक छात्र ने दाखिला लिया था, लेकिन सत्र शुरू होने से कक्षा दसवीं का एक छात्र अनुपस्थित चल रहा था. 19 दिन बाद छात्र शुक्रवार को स्कूल में पहुंचा था. जब छात्र से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा तो आग बबूला हो गया और गाली-गलौच देकर एवं अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया.
पढ़ें :बड़ी खबर : पिता-पुत्री ने अपने ही घर में की आत्महत्या, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Suicide in Nagaur
थोड़े समय के बाद छात्र अपने छोटे भाई एवं एक अन्य सहयोगी को साथ लेकर स्कूल पहुंच गया. कक्षा दसवीं के छात्र ने देसी तमंचा निकाल लिया और सहयोगी ने धारदार हथियार को निकाल कर जान से मारने का प्रयास किया. घटना से स्कूल में सनसनी फैल गई. अध्यापक को बचाने के लिए क्लास के छात्र और छात्राएं सामने ढाल बनकर आ गई. छात्राओं ने रूम के दरवाजे को बंद कर दिया. उसके बावजूद छात्र एवं उसके दोनों सहयोगी धारदार हथियार से गेट पर हमला करते रहे. काफी देर तक छात्र एवं उसके सहयोगियों ने स्कूल में उपद्रव किया.
इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने धारदार हथियार को एक आरोपी से छीन लिया, लेकिन तीनों आरोपी स्कूल में तमंचा लहराते हुए और अध्यापक सत्य प्रकाश शर्मा को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. स्कूल पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. घटना से अध्यापक एवं विद्यार्थियों में भारी भय देखा जा रहा है. उधर घटना को लेकर मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया बरेला पूरा के सरकारी स्कूल में कुछ छात्रों ने उपद्रव किया है. स्कूल प्रबंधन रिपोर्ट दी है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.