राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 5:23 PM IST

ETV Bharat / state

बीकानेर में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी, वार्ता विफल - Martyr Status For Bikaner Soldier

बीकानेर के नोखा तहसील के पांचू गांव के सैनिक रामस्वरूप मौत के मामले में दूसरे दिन भी लोगों का धरना जारी है. लोगों की मांग है कि मृतक को शहीद को दर्जा दिया जाए. इस बीच प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता विफल हो गई.

Protest continues demanding martyr status
शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी (ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर:जिले की नोखा तहसील के पांचू गांव के सैनिक रामस्वरूप की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध मौत के मामले में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने के साथ ही समस्त परिलाभ और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन भी म्यूजियम सर्किल पर धरना और जाम जारी रहा.

शहीद का दर्जा दिलाने को लेकर धरना जारी, दूसरे दिन भी वार्ता विफल (ETV Bharat Bikaner)

वार्ता विफल: इस दौरान जिला प्रशासन के साथ दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों की वार्ता विफल रही. दरअसल जिला प्रशासन से हुई वार्ता में आंदोलनकारियों ने दो टूक केवल अपनी मांग को लेकर बात कहते हुए साफ कर दिया कि इससे कुछ कम मंजूर नहीं. धरने में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि शहीद का दर्जा दिलाने और आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति के साथ ही सैनिक कल्याण अधिकारी के निलंबन की मांग है.

पढ़ें:टोंक हादसा: हेड कॉन्स्टेबल को शहीद का दर्जा देने की मांग, आंदोलन दूसरे दिन भी जारी - murder by gravel mafia

राहुल और बेनीवाल आएंगे: जानकारी मिल रही है कि लगातार दूसरे दिन धरना के बाद भी वार्ता विफल रहने के बाद अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और चूरू सांसद राहुल कसवां भी धरने में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंच सकते हैं. वहीं नोखा विधायक सुशील डूडी, पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल सहित कई नेता करने पर बैठे हैं. परिजनों की ओर से मांग के पूरा नहीं होने तक पार्थिव देह लेने से इनकार करने के बाद अभी तक सैनिक रामस्वरूप की देह आर्मी एरिया में ही है.

पढ़ें:ग्रामीणों का धरना हुआ समाप्त, एयरफोर्स जवान बलबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - Villagers Protest Ends

बढ़ रहा आक्रोश: देहात अध्यक्ष बिशनाराम का कहना है कि तीन दिन बीतने के बाद भी सैनिक के अंतिम विदाई को लेकर जो स्थिति बनी है, उसके लिए सरकार को गतिरोध को दूर करने के प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. भारत और राजस्थान सरकार से मांग है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर भी जल्द निर्णय करे.

पढ़ें:सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत : धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण, शहीद का दर्जा देने की मांग - martyr status for Bikaner Soldier

मुख्यमंत्री से मिले बिहारी लाल:वहीं हरियाणा चुनाव प्रचार में गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने करनाल में मुलाकात की और इस मुद्दे को लेकर परिजनों की मांगों पर समर्थन जताते हुए जल्द निराकरण के लिए प्रयास की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details