मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन के शारदा ट्रस्ट सभागार में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले धर्म संसद आयोजित होने जा रही है. देश-विदेश के हजारों साधु संत धर्माचार्य महामंडलेश्वर धर्म संसद में पहुंचेंगे. यहां, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध निर्माण, गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा और धार्मिक स्थान पर मास की बिक्री बंद करने को लेकर अहम बैठक होने जा रही है.
आज वृंदावन में होगी धर्म संसद:श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले वृंदावन के शारदा ट्रस्ट सभागार में गुरुवार को धर्म संसद आयोजित होने जा रही है. धर्म संसद में साधु संत महामंडलेश्वर भागवत आचार्य के साथ-साथ समाजसेवी भी संसद में पहुंचेंगे. पिछले कई वर्षों से श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर न्यायालय में लड़ाई लड़ी जा रही है. इस लड़ाई को और तेज कैसे किया जाए, कौन-कौन से साक्ष्य संतों की अहम गवाही, गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा, धार्मिक स्थान पर मांस की बिक्री बंद, सनातन बोर्ड की स्थापना और हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
मंदिर परिसर से अवैध निर्माण हटाने को लेकर भी चर्चा:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से अवैध निर्माण हटवाने को लेकर न्यायालय में लड़ाई कैसे लड़ी जाए पर धर्म संसद में चर्चा होगी. इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर भी अपनी भागीदारी तय करें. धर्म संसद को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास बैनर तले रणनीति तैयार की जाएगी.