ETV Bharat / state

आगरा; ताज महोत्सव में रैंप पर उतरा हिंदुस्तान, देखें वीडियो - AGRA TAJ MAHOTSAV NEWS

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम (WDF) के फैशन शो में भारत के विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक पहनावे की झलक दिखाई दी.

ETV Bharat
ताज महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक पहनावे की झलक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:02 AM IST

आगरा : ताजमहल के पास शिल्पग्राम में मिनी भारत नजर आ रहा है. ताज महोत्सव में सोमवार रात मुक्ताकाशी मंच पर पूरा हिंदुस्तान नजर आया. नजारा वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम (WDF) की ओर से किए गए फैशन शो का रहा. जिसमें भारत के अलग अलग प्रदेशों के पहनावे को पहन कर मॉडल इतराए. जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाकर मॉडल्स और डिजाइनरों का उत्साहवर्धन किया.

बता दें कि ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर सोमवार रात करीब 8 बजे से फैशन शो की शुरूआत केंद्रीय मंत्री प्रो. एपी सिंह ने की. फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों के मशहूर डिजाइनर्स ने अपनी संस्कृति और पारंपरिक परिधानों को बनाया. जिन्हें मॉडल्स ने खूबसूरत अंदाज में शोकेस किया. फैशन शो में भारत के विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर्स के डिजाइन को मॉडल्स ने पहनकर रैंप वॉक किया.

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम (WDF) की ओर से किया गया फैशन शो (Video Credit; ETV Bharat)

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के निदेशक अंकुश अनामी ने बताया कि फैशन शो में आंध्र की प्रचलित मंगलगिरी विंटेज कॉटन साड़ी, मंगलगिरी सिल्क साड़ी और निवी स्टाइल ड्रेपिंग के साथ हमारे पूर्वजों की पहनी जाने वाली पोंधुरी कॉटन धोती के साथ ही भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक कला को समकालीन डिज़ाइन के साथ जोड़कर एक नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है. फैशन शो में कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना के पारंपरिक वस्त्रों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)

फैशन शो में तमिलनाडु की गंगा थीम और सांस्कृतिक परिधान कविता सेंथुराज ने गंगा थीम के साथ किया रैम्प वॉक. धवल श्वेत परिधान के साथ रितु सुहास ने रैम्प वॉक किया. इसके साथ ही मुक्ताकाशी मंच से कुंभ थीम और भगवान शिव की अद्भुत झलक गरिमा कुलश्रेष्ठ ने प्रस्तुत की.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में आंखों की जांच; डायबिटीज से अंधता का शिकार हो रहे लोग

आगरा : ताजमहल के पास शिल्पग्राम में मिनी भारत नजर आ रहा है. ताज महोत्सव में सोमवार रात मुक्ताकाशी मंच पर पूरा हिंदुस्तान नजर आया. नजारा वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम (WDF) की ओर से किए गए फैशन शो का रहा. जिसमें भारत के अलग अलग प्रदेशों के पहनावे को पहन कर मॉडल इतराए. जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाकर मॉडल्स और डिजाइनरों का उत्साहवर्धन किया.

बता दें कि ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर सोमवार रात करीब 8 बजे से फैशन शो की शुरूआत केंद्रीय मंत्री प्रो. एपी सिंह ने की. फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों के मशहूर डिजाइनर्स ने अपनी संस्कृति और पारंपरिक परिधानों को बनाया. जिन्हें मॉडल्स ने खूबसूरत अंदाज में शोकेस किया. फैशन शो में भारत के विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर्स के डिजाइन को मॉडल्स ने पहनकर रैंप वॉक किया.

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम (WDF) की ओर से किया गया फैशन शो (Video Credit; ETV Bharat)

वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के निदेशक अंकुश अनामी ने बताया कि फैशन शो में आंध्र की प्रचलित मंगलगिरी विंटेज कॉटन साड़ी, मंगलगिरी सिल्क साड़ी और निवी स्टाइल ड्रेपिंग के साथ हमारे पूर्वजों की पहनी जाने वाली पोंधुरी कॉटन धोती के साथ ही भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक कला को समकालीन डिज़ाइन के साथ जोड़कर एक नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है. फैशन शो में कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना के पारंपरिक वस्त्रों और सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)
ETV Bharat
ETV Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)

फैशन शो में तमिलनाडु की गंगा थीम और सांस्कृतिक परिधान कविता सेंथुराज ने गंगा थीम के साथ किया रैम्प वॉक. धवल श्वेत परिधान के साथ रितु सुहास ने रैम्प वॉक किया. इसके साथ ही मुक्ताकाशी मंच से कुंभ थीम और भगवान शिव की अद्भुत झलक गरिमा कुलश्रेष्ठ ने प्रस्तुत की.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में आंखों की जांच; डायबिटीज से अंधता का शिकार हो रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.