रायबरेली: जिले के मिल एरिया के गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की बाइक को आरोपी ने आग लगा दी. गांव वालों ने के मुताबिक आरोपी ने फरसे से हमला कर एक व्यक्ति के हाथ-पैर भी तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप करने पर बाइक में आग लगा दी. बाइक धू-धूकर जली और उसमें तेज धमाका भी हुआ. इसके बाद थाने की पुलिस पहुंची तो आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मंगलवार सुबह उमरा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स मारपीट कर रहा है. बताया गया कि राम किशोर ने फरसा लेकर गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला करके उसके हाथ पैर तोड़ दिए. जिसके बाद डायल 112 के सिपाही फूलचन्द ने मौके पर राम किशोर को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक कि राम किशोर ने डायल 112 बाइक में आग लगा दी. आग लगने से मौके पर अफरातफरी फैल गई. आग से एक घर के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचा.
स्थानीय निवासियों के मुताबकि आरोपी आए दिन लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. उसी ने पुलिस की बाइक में आग लगा दी. वह पहले भी कई लोगों को मार चुका है. फरसा लेकर लोगों को दौड़ाता है. पुलिस ने फरसा भी बरामद कर लिया है.
इस मामले में मिल एरिया थाना के इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो 60 साल के राम किशोर ने बाइक में आग लगा दी. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.