लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने महाकुंभ 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से की जा रही राजनीति पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है. विश्व भर से महाकुंभ में बड़ी-बड़ी हस्तियां स्नान करने आ रही हैं. अखिलेश यादव जनता को तो बरगलाते हैं लेकिन खुद कुंभ में चुपचाप डुबकी लगा आते हैं.
विधानसभा भवन जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में व्यवस्थाएं अब तक हुए सभी कुंभ में से सबसे ज्यादा अच्छी रही हैं. महाशिवरात्रि के अमृत स्नान को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. महाकुंभ में दिव्य भव्य व्यवस्था होगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जालीदार टोपी लगाए हुए फोटो और चिकन खाते हुए फोटो एडिट कर वायरल की जा रही है. इस पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है.
ऐसे लोगों पर पहले भी कड़ी कार्रवाई की गई और फिर कड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी. समाजवादी पार्टी में कानून व्यवस्था की स्थिति यह थी कि सपा के गुंडे थानों में जाकर पुलिस वालों को खींच लाते थे. उनकी पिटाई कर देते थे, लेकिन अब पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ की तारीफ पर विपक्ष का पलटवार; सरकार कर रही गुमराह, आस्था और व्यवस्था में समन्वय नहीं