ETV Bharat / state

पिता और बेटा-बेटी समेत 3 की मौत, मां की हालत गंभीर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-ट्रैवलर की भिड़ंत - UNNAO ACCIDENT

आगरा से लखनऊ जा रहा था परिवार, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे ट्रैवलर सवार 7 यात्री भी घायल.

उन्नाव में कार-ट्रैवलर की भिड़ंत हो गई.
उन्नाव में कार-ट्रैवलर की भिड़ंत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 11:02 AM IST

उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह कार और ट्रैवलर में टक्कर हो गई. हादसे में पिता और बेटा-बेटी की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर है. वहीं अयोध्या से लौट रहे ट्रैवलर सवार 7 यात्री भी घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया.

कन्नौज के अरौल इलाके के रहने वाले राघवेन्द्र सिंह (35) कार से अपनी पत्नी नंदनी (32) और दो बच्चों श्रेष्ठ (12) और बेबी (5) के साथ आगरा से लखनऊ जा रहे थे. वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान किमी संख्या 231 पर कार बेकाबू हो गई. इसके बाद डिवाइडर फांदकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही ट्रैवलर से भिड़ गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार चला रहे राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. थाना बांगरमऊ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद श्रेष्ठ और बेबी को भी मृत घोषित कर दिया. जबकि नंदनी का उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ ट्रैवलर में सवार 7 यात्रियों को भी चोटें आईं हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैवलर सवार हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाले थे.

ट्रैवलर में 30 यात्री सवार थे. ये सभी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे. वहा से सभी लौट रहे थे. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ ही देर में यातायात भी सुचारू करा दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बड़ा हादसा; कार बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक में घुसी, 4 की मौत

उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह कार और ट्रैवलर में टक्कर हो गई. हादसे में पिता और बेटा-बेटी की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर है. वहीं अयोध्या से लौट रहे ट्रैवलर सवार 7 यात्री भी घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया.

कन्नौज के अरौल इलाके के रहने वाले राघवेन्द्र सिंह (35) कार से अपनी पत्नी नंदनी (32) और दो बच्चों श्रेष्ठ (12) और बेबी (5) के साथ आगरा से लखनऊ जा रहे थे. वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान किमी संख्या 231 पर कार बेकाबू हो गई. इसके बाद डिवाइडर फांदकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही ट्रैवलर से भिड़ गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार चला रहे राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. थाना बांगरमऊ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद श्रेष्ठ और बेबी को भी मृत घोषित कर दिया. जबकि नंदनी का उपचार चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ ट्रैवलर में सवार 7 यात्रियों को भी चोटें आईं हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैवलर सवार हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाले थे.

ट्रैवलर में 30 यात्री सवार थे. ये सभी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे. वहा से सभी लौट रहे थे. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ ही देर में यातायात भी सुचारू करा दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बड़ा हादसा; कार बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रक में घुसी, 4 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.