धर्मशाला: हिमाचल में विधायक क्षेत्र विकास निधि का बेहद अहम योगदान है, इसे बंद करना तर्कसंगत नहीं है. यह बात शुक्रवार को धर्मशाला में जारी बयान में विधायक सुधीर शर्मा ने कही. सुधीर शर्मा ने कहा कि विधायक निधि क्षेत्र के विकास संबंधित कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक निधि की शुरुआत प्रेम कुमार धूमल की सरकार में हुई थी, जिसे सभी मुख्यमंत्रियों ने जारी रखा. अब इस विधायक निधि को बंद किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के लोग हर रोज अपने विकास कार्यों का अपडेट मांग रहे हैं, उन्हें जवाब देना कठिन हो गया है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र के विकास में विधायक निधि का महत्वपूर्ण योगदान है. आपदा ग्रस्त हिमाचल प्रदेश की स्थिति सुधारने के लिए सभी विधायकों ने विधायक निधि से लोगों को राशि जारी की थी, लेकिन अब विधायक निधि का 50 लाख जारी न करना तर्कसंगत नहीं है. सुधीर शर्मा ने कहा कि इतिहास में पहली बार विधायक निधि को बंद किया गया है. विधायक निधि का प्रयोग बहुत से विकासात्मक कार्यों के लिए होता है, लेकिन इसे बंद करना ठीक नहीं है. सरकार को तुरंत प्रभाव से इसे जारी करना चाहिए.