हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोग विकास कार्यों का अपडेट मांग रहे, जवाब देना मुश्किल हो रहा, MLA फंड बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण: सुधीर शर्मा - हिमाचल न्यूज

Sudhir Sharma On Himachal MLA Fund: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक विधायक सुधीर शर्मा ने कहा विधायक क्षेत्र विकास निधि विकास कार्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. विधायक निधि का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:25 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल में विधायक क्षेत्र विकास निधि का बेहद अहम योगदान है, इसे बंद करना तर्कसंगत नहीं है. यह बात शुक्रवार को धर्मशाला में जारी बयान में विधायक सुधीर शर्मा ने कही. सुधीर शर्मा ने कहा कि विधायक निधि क्षेत्र के विकास संबंधित कार्यों के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक निधि की शुरुआत प्रेम कुमार धूमल की सरकार में हुई थी, जिसे सभी मुख्यमंत्रियों ने जारी रखा. अब इस विधायक निधि को बंद किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के लोग हर रोज अपने विकास कार्यों का अपडेट मांग रहे हैं, उन्हें जवाब देना कठिन हो गया है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र के विकास में विधायक निधि का महत्वपूर्ण योगदान है. आपदा ग्रस्त हिमाचल प्रदेश की स्थिति सुधारने के लिए सभी विधायकों ने विधायक निधि से लोगों को राशि जारी की थी, लेकिन अब विधायक निधि का 50 लाख जारी न करना तर्कसंगत नहीं है. सुधीर शर्मा ने कहा कि इतिहास में पहली बार विधायक निधि को बंद किया गया है. विधायक निधि का प्रयोग बहुत से विकासात्मक कार्यों के लिए होता है, लेकिन इसे बंद करना ठीक नहीं है. सरकार को तुरंत प्रभाव से इसे जारी करना चाहिए.

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना का पैसा रोक दिया गया है. इससे प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. विधायक निधि बंद होने से तो नई संपर्क सड़कों का निर्माण हो पा रहा है. न ही पुराने मार्गों की मरम्मत सामुदायिक भवन निर्माण, रिटेनिंग वाल और आधारभूत ढांचा विकास आदि के तमाम कार्य रुक गए हैं. प्रदेश सरकार को जनहित में इसे तुरंत जारी करना चाहिए.

सुधीर शर्मा ने कहा कि 29 और 30 जनवरी को विधायक प्राथमिकता बैठक होनी है. सुधीर शर्मा ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार इस बैठक से पहले फैसले पर पुनर्विचार कर विधायक निधि को जारी करके जनता को बड़ा तोहफा देगी.

ये भी पढ़ें:घुमारवीं में बनी प्रदेश की पहली स्पेस लैब, मंत्री राजेश धर्माणी ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details