शिमला: हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में जहां पर ठंड से हाल बेहाल होते थे, वही इस बार गर्मी से हाल बेहाल हो रहे है. राजधानी शिमला और मनाली में खासकर दिन के समय धूप खिलने से तापमान में भारी उछाल आया है. शिमला का तापमान 11.5 डिग्री न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है, जो जनवरी के पहले हफ्ते में आज तक कभी इतना ज्यादा तापमान रिकॉर्ड नहीं किया गया. इससे पहले शिमला में 2009 में 24 जनवरी को 12.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
वहीं, मनाली में इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में 7.1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो अब तक जनवरी माह के फर्स्ट वीक में सबसे ज्यादा है. हालांकि, 25 जनवरी 2009 में 7.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला था.
जनवरी के पहले हफ्ते में शिमला, कुल्लू और मनाली में खासकर बर्फबारी का दौर रहता था, लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हो रही है. जिसके चलते शिमला, मनाली, नारकंडा और कुफरी में कड़ाके की ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से 6 जनवरी को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार देर शाम और शनिवार को भी प्रदेश की कुछ हिस्सों में मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. खासकर शिमला में तापमान में भारी उछाल आया है. शिमला में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो जनवरी के पहले सप्ताह का सबसे ज्यादा तापमान है. हालांकि, इससे पहले 24 जनवरी 2009 को 12.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह तापमान में यह पहली बार इतना उछाल देखने को मिला है".
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज शाम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है. जबकि 6 जनवरी को प्रदेश में फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते कई हिस्सों में भारी और बारिश की आशंका है. यदि बारिश और बर्फबारी होती है तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी मशीनरी, मौसम विभाग ने फिर जताई बर्फबारी की संभावना