ETV Bharat / state

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने की थी खुदकुशी!, मृतका के मोबाइल में मिले धमकी भरे मैसेज, बेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज - RAMPUR WOMAN SUSPICIOUS DEATH

रामपुर में हुई महिला मौत मामले में मृतका की बेटी ने एक शख्स पर उसकी मां को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

रामपुर में महिला की संदिग्ध मौत मामला
रामपुर में महिला की संदिग्ध मौत मामला (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:30 PM IST

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र में 13 दिन पहले एक महिला की उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी. वहीं, अब जाकर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की बेटी को अपनी मां के मोबाइल में धमकी भरे मैसेज और वॉयस रिकॉर्डिंग मिले. आरोप है कि एक शख्स बार-बार महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके आधार पर मृतका की बेटी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

रामपुर में पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र के तहत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां की मौत के 13 दिन बाद पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें छात्रा ने बताया कि एक शख्स उसकी मां को लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली.

छात्रा ने बताया कि वह रामपुर में एक हॉस्टल में रहती है. 13 दिन पहले घर से उसे फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. इसलिए वो जल्दी घर आ जाए. ऐसे में छात्रा उसी वक्त घर के लिए रवाना हो गई. लेकिन घर पहुंचते ही छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई. छात्रा ने देखा की उसकी मां की संदिग्ध हालत में लाश पड़ी हुई है.

शिकायत में छात्रा ने कहा कि अपनी मां की मौत के कुछ दिन बाद जब वह मां का फोन इस्तेमाल करने लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था. उस व्यक्ति के पास उसकी मां की अश्लील फोटो थे. आरोपी ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भी भेजे हुए थे. जिसमें आरोपी उसकी मां को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. छात्रा ने इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

युवती ने पुलिस को बताया कि शख्स के ब्लैकमेल करने के कारण ही उसकी मां ने खुदकुशी कर ली. मृतका की बेटी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, छात्रा की शिकायत के आधार पर रामपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

एसएचओ रामपुर जयदेव बिष्ट ने कहा, "मामले में उन्हें शिकायत मिली है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ की जाएगी. शिकायत में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दूसरे गांव का रहने वाला है. पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें: 15 साल की पोती से दुष्कर्म के आरोप में 80 साल के दादा पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र में 13 दिन पहले एक महिला की उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली थी. वहीं, अब जाकर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की बेटी को अपनी मां के मोबाइल में धमकी भरे मैसेज और वॉयस रिकॉर्डिंग मिले. आरोप है कि एक शख्स बार-बार महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके आधार पर मृतका की बेटी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

रामपुर में पुलिस थाना तकलेच क्षेत्र के तहत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां की मौत के 13 दिन बाद पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें छात्रा ने बताया कि एक शख्स उसकी मां को लगातार परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था. जिससे परेशान होकर महिला ने खुदकुशी कर ली.

छात्रा ने बताया कि वह रामपुर में एक हॉस्टल में रहती है. 13 दिन पहले घर से उसे फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. इसलिए वो जल्दी घर आ जाए. ऐसे में छात्रा उसी वक्त घर के लिए रवाना हो गई. लेकिन घर पहुंचते ही छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई. छात्रा ने देखा की उसकी मां की संदिग्ध हालत में लाश पड़ी हुई है.

शिकायत में छात्रा ने कहा कि अपनी मां की मौत के कुछ दिन बाद जब वह मां का फोन इस्तेमाल करने लगी तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था. उस व्यक्ति के पास उसकी मां की अश्लील फोटो थे. आरोपी ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भी भेजे हुए थे. जिसमें आरोपी उसकी मां को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. छात्रा ने इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

युवती ने पुलिस को बताया कि शख्स के ब्लैकमेल करने के कारण ही उसकी मां ने खुदकुशी कर ली. मृतका की बेटी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, छात्रा की शिकायत के आधार पर रामपुर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

एसएचओ रामपुर जयदेव बिष्ट ने कहा, "मामले में उन्हें शिकायत मिली है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ की जाएगी. शिकायत में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दूसरे गांव का रहने वाला है. पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें: 15 साल की पोती से दुष्कर्म के आरोप में 80 साल के दादा पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.