मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में 15 जुलाई को, जानिए- ASI को खुदाई में क्या-क्या मिला - Dhar bhojshala survey - DHAR BHOJSHALA SURVEY

धार भोजशाला के सर्वे रिपोर्ट आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) 15 जुलाई को हाईकोर्ट में पेश करेगा. रिपोर्ट मिलने के बाद हाईकोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई होगी. इस रिपोर्ट में देखें कि सर्वे के दौरान टीम को क्या-क्या मिला है.

Dhar bhojshala survey
धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट हाईकोर्ट में 15 जुलाई को (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 10:58 AM IST

इंदौर।धार की भोजशाला में हुए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम जुटी है. एएसआई को हाईकोर्ट का निर्देश है कि 15 जुलाई को रिपोर्ट पेश करें. एएसआई ने धार की भोजशाला में अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करते हुए तकरीबन 1700 से अधिक अवशेष रिपोर्ट में सम्मिलित किए हैं. जो भी अवशेष मिले हैं, उसकी पूरी विस्तृत जानकारी के साथ एएसआई द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी.

भोजशाला का सर्वे 100 दिन से अधिक चला

बता दें कि धार की भोजशाला का सर्वे एएसआई ने बारीकी से किया है. अब इसकी रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. 100 दिन से अधिक सर्वे किया गया. आर्कियोलॉजी सर्वे आफ इंडिया ने अलग-अलग तरह के अवशेष जब्त किए हैं. इसमें भोजशाला की दीवार, पिलर के साथ ही खुदाई के दौरान कुछ मूर्तियां मिली हैं. जिसमें ब्रह्मा जी की प्रतिमा, गणेश, नारायण और चारभुजा प्रतिमा भी शामिल हैं. एएसआई ने ये भी परखा कि ये अवशेष कितने प्राचीन हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

धार भोजशाला मामले की एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई, 15 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करे ASI

धार भोजशाला विवाद: कमाल मौला मस्जिद में खुदाई कर नक्शा बिगड़ने से खफा मुस्लिम समाज

जब्त अवशेषों की बारीकी से जांच

कौन सा अवशेष किस काल का है, इसकी भी पूरी जानकारी एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखी है. इन तमाम तरह के दस्तावेजों को वह कोर्ट के समक्ष आने वाले 15 जुलाई को रखेगा. सर्वे रिपोर्ट को काफी अहम बताया जा रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट इस पूरे मामले में सुनवाई करेगा. बता दें कि सर्वे के दौरान भी हिंदू व मुस्लिम पक्ष अपने-अपने दावे ठोकते रहे हैं. सर्वे के दौरान दोनों ही धर्मों को पूजा-पाठ की छूट दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details