इंदौर।धार की भोजशाला में हुए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम जुटी है. एएसआई को हाईकोर्ट का निर्देश है कि 15 जुलाई को रिपोर्ट पेश करें. एएसआई ने धार की भोजशाला में अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करते हुए तकरीबन 1700 से अधिक अवशेष रिपोर्ट में सम्मिलित किए हैं. जो भी अवशेष मिले हैं, उसकी पूरी विस्तृत जानकारी के साथ एएसआई द्वारा रिपोर्ट पेश की जाएगी.
भोजशाला का सर्वे 100 दिन से अधिक चला
बता दें कि धार की भोजशाला का सर्वे एएसआई ने बारीकी से किया है. अब इसकी रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. 100 दिन से अधिक सर्वे किया गया. आर्कियोलॉजी सर्वे आफ इंडिया ने अलग-अलग तरह के अवशेष जब्त किए हैं. इसमें भोजशाला की दीवार, पिलर के साथ ही खुदाई के दौरान कुछ मूर्तियां मिली हैं. जिसमें ब्रह्मा जी की प्रतिमा, गणेश, नारायण और चारभुजा प्रतिमा भी शामिल हैं. एएसआई ने ये भी परखा कि ये अवशेष कितने प्राचीन हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |