धार।भोजशाला में कोर्ट के आदेश पर चल रहे एएसआई(ASI) सर्वे को शुक्रवार को 57 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसमें मुस्लिम समाज ने सर्वे टीम पर न्यायालय की अवमानना करते हुए खुदाई के दौरान मस्जिद का नक्शा बिगाड़ने का आरोप लगाया है. मुस्लिम समुदाय ने काली पट्टी बांधकर विरोध की चेतावनी दी है,वही हिंदू पक्ष ने सनातनी अवशेष मिलने की बात कही है.
मुस्लिम समाज ने विरोध की दी चेतावनी
मुस्लिम समाज ने एएसआई के सर्वे पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया है. मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि"मुस्लिम समाज द्वारा सर्वे के विरोध में आने वाले शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करेगा जो उनका अधिकार है. जिसको लेकर कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए. ऐतिहासिक भोजशाला में जगह-जगह खुदाई की जा रही है, जिससे मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ हो रही है."
कमाल मौलाना मस्जिद नमाज इंतजामिया कमेटी के सदर जुल्फिकार पठान ने मांग की है कि "8 दिन के अंदर यह सर्वे बंद कर मस्जिद परिसर में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाये. एएसआई सुप्रीम कोर्ट के फिजिकल एक्जीवेशन के रोक के आदेशों की अवहेलना कर रहा है."
'400 से अधिक बड़ी सनातन आकृतियां मिलीं'
हिंदू पक्षकार आशीष गोयल ने बताया कि "एएसआई द्वारा लगातार सर्वे का कार्य भोजशाला की चारों दिशाओं में जारी है. लगातार वीडियोग्राफी फोटोग्राफी भी जारी है. इस दौरान दो बड़े अवशेष भी सर्वे टीम को मिले हैं. भोजशाला परिसर में चारों ओर से प्राप्त अवशेषों में 400 से अधिक बड़ी सनातन आकृतियां जिनमे हिंदू समाज के चिन्ह हैं मिले हैं. साथ ही 1000 से अधिक छोटे-बड़े अवशेष अब तक प्राप्त हो चुके हैं. जिससे भोजशाला पर मुस्लिम आक्रांताओं की कहानी स्पष्ट होती है."