जयपुर : दीपावली के त्योहार पर जयपुर समेत राजस्थान के अलग-अलग बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. कारोबारियों का कहना है कि इस बार व्यापार पिछली बार के मुकाबले काफी अच्छा है और हर सेक्टर में जमकर खरीदारी हो रही है. खासकर ऑटोमोबाइल, गोल्ड, सिल्वर, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल गारमेंट बाजार में सबसे अधिक खरीदारी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस पर इस बार पूरे राजस्थान में तकरीबन 25 से 30 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है.
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि धनतेरस के साथ ही राजस्थान में दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है और इस बार बाजार में खरीदारी जमकर हो रही है. कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जिसमें लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बीते वर्ष के मुकाबले इस बार लगभग सभी सेक्टर में जो मंदी का दौर चल रहा था, वह खत्म होता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: धनतेरस के दिन भूलकर भी ना करें यह आठ काम, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
ऑटोमोबाइल सेक्टर :इस सेक्टर की बात करें तो धनतेरस पर इस बार करीब 2000 करोड़ का कारोबार हुआ है. इस बार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की मांग भी काफी देखने को मिली और तकरीबन 500 करोड़ के इलेक्ट्रिक सेगमेंट से जुड़े वाहन बाजार में बेचे गए हैं. जयपुर की बात करें तो फोर व्हीलर और टू व्हीलर जब भी शोरूम से निकलते हैं तो मोती डूंगरी गणेश मंदिर पूजा के लिए ले लाए जाते हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को लाइन में लगकर वाहनों की पूजा करवानी पड़ रही है. यहां तक की पूजा करवाने के लिए पंडित कम पड़ गए.
रियल एस्टेट कारोबार :इसके अलावा रियल एस्टेट कारोबार की बात करें तो इस बार रियल एस्टेट कारोबार में धनतेरस के मौके पर करीब 3000 करोड़ का कारोबार हुआ. रियल एस्टेट में तैयार विला और फ्लैट्स की बिक्री सबसे अधिक देखने को मिली. इसके साथ ही तकरीबन 1100 करोड़ का कारोबार होम फर्नीचर सेक्टर में हुआ है.
गोल्ड, सिल्वर जमकर बिके :वहीं, गोल्ड और सिल्वर की बात करें तो प्रदेशभर के बाजारों में तकरीबन 2 से 3 हजार करोड़ का कारोबार देखने को मिला है. मौजूदा समय में सोना और चांदी अपने उच्चतम स्तर पर है. इसके बावजूद बाजार में सोने और चांदी के सिक्कों के साथ-साथ सोने और चांदी की ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक है.
टेक्सटाइल गारमेंट :दीपावली के मौके पर नए कपड़े खरीदने का चलन लगातार बना हुआ है और इस बार प्रदेश भर के बाजारों में तकरीबन 1100 करोड़ रुपए का व्यापार टेक्सटाइल गारमेंट से देखने को मिला है.