धनबादः ई-रिक्शा और उसकी बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गई तीन ई-रिक्शा और उसकी बैटरी भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है.
डीएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बिनोद नगर चिरागोड़ा में चार्जिंग स्टेशन से तीन ई-रिक्शा और बैटरी की चोरी हुई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
एसपी ने गठित की थी स्पेशल टीम
डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात तीन ई-रिक्शा की चोरी के साथ पिछले महीने एक दुकान का शटर काटकर बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला दर्ज होने के बाद सीटी एसपी अजीत कुमार के निर्देश पर सदर थाना के इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी.
चोरी की तीन ई-रिक्शा और बैटरी बरामद
छापेमारी टीम ने अनुसंधान के क्रम में चोरी की गई तीन ई-रिक्शा और कई बैटरी बरामद कर लिया. साथ ही वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. डीएसपी ने बताया कि गिरोह में कुल पांच आरोपी शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.