उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीपलकोटी सांस्कृतिक मेले में पहुंचे धन सिंह रावत, कई योजनाओं का किया लोकार्पण - PEEPALKOTI CULTURAL FAIR

शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गिनाई सरकार की प्राथमिकतायें, 2.58 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

PEEPALKOTI CULTURAL FAIR
पीपलकोटी सांस्कृतिक मेले में पहुंचे धन सिंह रावत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 4:49 PM IST

चमोली:सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2024 में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण तथा 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा बदरीनाथ में 50 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है. ज्योतिर्मठ, थराली तथा गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय बना रहे हैं. एलटी के 1500 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. जिसमें से 200 टीचर चमोली को दिए जाएंगे. लैक्चरार के 650 पदों पर भर्ती चल रही है. जिससे लैक्चरार की कमी भी पूरी हो जाएगी. स्वास्थ्य में जिले को एएनएम, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी तथा डॉक्टर पूरे दे दिए हैं. प्रत्येक साल 200 डॉक्टर पीजी कर रहे हैं. जिला अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की डिमांड पर उन्होंने 2 स्पेशलिस्ट देने की बात कही. इस दौरान मेले में पांडव लीला का सुंदर मंचन किया गया. स्कूली बच्चों महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई.

धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास: जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अंतर्गत विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल बोंला श्रीकोट सुरक्षा दीवार लागत 14.65 लाख तथा राईका थराली में 3 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 59.66 लाख,एनएचएम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री निर्माण कार्य लागत 53.53 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण लागत 50.92 लाख, जिला योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण उपकेन्द्र रामना मल्ला के भवन का निर्माण लागत 40 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली के उपकेन्द्र लस्यारी के भवन निर्माण लागत 40 लाख सहित कुल 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

धन सिंह रावत ने किया लोकार्पण:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली, नारायणबगड़ तथा नंदानगर में ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण लागत 50-50 लाख कुल 150 लाख,समग्र शिक्षा अंतर्गत राईका मेलखेत में विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 46 लाख, राईका सवाड में विज्ञान प्रयोगशाला 69 लाख, सीएम घोषणा अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में 2 अतिरिक्त कक्ष व भू स्खलन से ट्रीटमेंट का कार्य 47.70 लाख, राईका सवाड में 07 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य 136.22लाख,राईका ईराणी के मुख्य भवन का निर्माण 224.90 एवं राईका गौणा में मुख्य भवन का निर्माण 213.33 लाख,जिला योजना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर के अंतर्गत उप केंद्र भरणी के भवन का निर्माण 40 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के उपकेन्द्र गडकोट के भवन निर्माण लागत 35 लाख शीत कुल 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details