छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, थाना प्रभारियों का किया तबादला - Dhamtari News

धमतरी जिले के पुलिस विभाग में लंबे समय बाद बड़ा फेरबदल हुआ है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Jun 25, 2024, 7:29 AM IST

Dhamtari News
धमतरी पुलिस विभाग (ETV Bharat)

धमतरी : जिले में एसपी ने लंबे समय बाद जिले के पुलिस विभाग में बदलाव किया है. कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 4 बड़े थाना के निरीक्षकों का तबादला किया है, जिसमें शहर के मुख्य थाना कोतवाली थाना, अर्जुनी थाना, नगरी थाना, दुगली थाना शामिल हैं.

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला : सोमवार की देर शाम धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया. एसपी के आदेश के अनुसार, धमतरी के कोतवाली थाना की जिम्मेदारी अब अर्जुनी में थाना प्रभारी रहे राजेश मरई को सौंपा गया है. वहीं साइबर सेल की जिम्मेदारी सम्भाल रहे टीआई सन्नी दुबे अब सायबर सेल के साथ-साथ अर्जुनी थाना की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. कोतवाली प्रभारी शरद ताम्रकार को नगरी थाना की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा नगरी थाना प्रभारी टूमन लाल डड़सेना को दुगली थाना भेजा गया है. वहीं अजाक धमतरी डीएसपी रागिनी मिश्रा को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद बनाया गया है.

पुलिसिंग कार्रवाई में आयेगी तेजी : माना जा रहा है कि यह स्थानान्तरण कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने और पुलिसिंग कार्रवाई में तेजी लाने के लिए की गई है. फिलहाल धमतरी में इस फेरबदल से पुलिसिंग व्यवस्था में मजबूती आने की उम्मीद है.

धमतरी के खल्लारी मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अरुण मंडावी पर था पांच लाख का इनाम - Naxalite Arun Mandavi killed
धमतरी में मोस्ट वांटेड नक्सली अरुण ढेर, 5 लाख का घोषित था इनाम - Naxalite Arun killed in Dhamtari
धमतरी के गंगरेल बांध में लगातार एशियन ओपन बिलस्टॉर्क पक्षियों की हो रही मौत, वजह आपको भी कर देगी हैरान - Gangrel Dam of Dhamtari
Last Updated : Jun 25, 2024, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details