छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कुरूद में चोरी का खुलासा, जेवर गलाकर बेच देते थे, चोर तक कैसे पहुंची पुलिस, जानिए - Kurud theft incident

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 6:57 PM IST

धमतरी पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस गैंग ने 6 जुलाई को कुरूद के एक सूने घर से लाखों के जेवर पार कर दिए थे.

HABITUAL CRIMINALS MELT JEWELERY
धमतरी में चोरी का खुलासा (ETV BHARAT)

गहना गलाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने कुरुद में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. सायबर की तकनीक और करीब 450 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची. चोरी के तीन आरोपी को दुर्ग जिले के अम्लेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात, बैटरी युक्त कटर मशीन, 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार 750 रुपये है.

धमतरी पुलिस ने कैसे बिछाया जाल: शनिवार को धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी सागर निर्मलकर, सूरज साहू और आशीष उर्फ सन्नी देवांगन ने 6 जुलाई की दरमियानी रात सूने घर में ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगद चोरी किए थे.पुलिस ने बताया कि कुरूद के अमृत विहार कॉलोनी के रहने वाले प्रार्थी राजेश कुमार साहू अपने परिवार वालों के साथ 6 जुलाई की रात पारिवारिक काम से बाहर गए थे. घर पर ताला लगा था और घर सूना था. इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया.

''चोरी की खोजबीन के दौरान सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले गए. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में सरगर्मी से तलाश की गई. यह आदतन अपराधी है. कई जगह चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं. तुरंत चोरी कर निकल जाते थे और चोरी के जेवरात को गलाकर उसको बेच देते थे.'' -आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

चोरों से आठ लाख का माल बरामद: चोरों ने आलमारी में रखे करीब 8 लाख के सोने चांदी के जेवर पार किए थे. प्रार्थी ने कुरूद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. करीब 450 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई.

धमतरी में सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार

सावधान! धमतरी में घुसा पावर कट कर चोरी करने वाला गैंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details