ETV Bharat / sports

Watch : बुमराह ने पहले ओवर में उखाड़े स्टंप्स, बल्लेबाज को किया चारों खाने चित, वीडियो वायरल - IND vs BAN 1st Test - IND VS BAN 1ST TEST

Jasprit Bumrah bowled Shadman Islam : भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर में ही अपनी हैरतअंगैज गेंद से शादमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 20, 2024, 11:38 AM IST

चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई. इसके बाद बांग्लादेश की शादमान इस्लाम और जाकिर हसन की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लेकिन, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में इस जोड़ी को तोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

बुमराह की शानदार गेंद का वीडियो वायरल
बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर डालने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन दौड़कर अपना और टीम का खाता खोला. लेकिन, 5वीं गेंद पर बुमराह ने उन्हें चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

यह एक लेंथ डिलीवरी थी जो ऑफ स्टंप के ऊपर से कोण बनाते हुए फेंकी गई थी. इस्लाम को लगा की वह स्टंप्स के ऊपर से निकल जाएगी इसलिए उन्होंने गेंद को छोड़ने के लिए अपने हाथ ऊपर कर लिए. लेकिन, बुमराह की इस दनदनाती गेंद ने इस्लाम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. बुमराह की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहली पारी में भारत का स्कोर (376/10)
भारत ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 376 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 113 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रविंद्र जडे़जा शतक बनाने से चूक गए और 86 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे. सलमी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (56) ने शानदार अर्धशतक जमाया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. तस्कीन अहमद को भी 3 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढे़ं :-

चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई. इसके बाद बांग्लादेश की शादमान इस्लाम और जाकिर हसन की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. लेकिन, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में इस जोड़ी को तोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

बुमराह की शानदार गेंद का वीडियो वायरल
बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर डालने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन दौड़कर अपना और टीम का खाता खोला. लेकिन, 5वीं गेंद पर बुमराह ने उन्हें चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

यह एक लेंथ डिलीवरी थी जो ऑफ स्टंप के ऊपर से कोण बनाते हुए फेंकी गई थी. इस्लाम को लगा की वह स्टंप्स के ऊपर से निकल जाएगी इसलिए उन्होंने गेंद को छोड़ने के लिए अपने हाथ ऊपर कर लिए. लेकिन, बुमराह की इस दनदनाती गेंद ने इस्लाम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. बुमराह की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहली पारी में भारत का स्कोर (376/10)
भारत ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 376 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 113 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रविंद्र जडे़जा शतक बनाने से चूक गए और 86 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे. सलमी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (56) ने शानदार अर्धशतक जमाया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. तस्कीन अहमद को भी 3 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.