ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर छत्तीसगढ़ में FIR, अमेरिका में दिए बयान पर दुर्ग सिटी कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता - Rahul Gandhi statement in America

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

FIR Against Rahul Gandhi राहुल गांधी के अमेरिका में बयान पर दुर्ग बीजेपी ने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. Rahul Gandhi statement in America

FIR Against Rahul Gandhi in Durg
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग\भिलाई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुर्ग जिला बीजेपी के तमाम नेता एफआईआर कराने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने कराई एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग: दुर्ग बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत की छवि को धूमिल की है. उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान उन विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों ने भी राहुल गांधी से भेंट की है जो आपत्तिजनक है. इससे देश को राजनीतिक आर्थिक सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा हैं. राहुल गांधी लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनरगल टिप्पणी कर रहे हैं. जो देश की मर्यादा के खिलाफ है. जितेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश की आम जनता को ठेस पहुंची है. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची है.

FIR against Rahul Gandhi in Durg
राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

राहुल गांधी पर अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज: कोतवाली थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और भाजपा कार्यकर्ता आए थे. उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में अमर्यादित टिप्पणी की है. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर बीएनएस की धारा 299 -302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आगे कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचार पर सीएम विष्णुदेव साय का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित - Textbook Corporation GM Suspend
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, राज्योत्सव समेत कई मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला - Vishnudeo Sai Cabinet Meeting
भिलाई में फिर चला बुलडोजर, नंदनी रोड में अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई - Bulldozer in Bhilai

दुर्ग\भिलाई: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दुर्ग जिला बीजेपी के तमाम नेता एफआईआर कराने दुर्ग सिटी कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने कराई एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग: दुर्ग बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत की छवि को धूमिल की है. उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान उन विदेशी ताकतों के प्रतिनिधियों ने भी राहुल गांधी से भेंट की है जो आपत्तिजनक है. इससे देश को राजनीतिक आर्थिक सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा हैं. राहुल गांधी लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनरगल टिप्पणी कर रहे हैं. जो देश की मर्यादा के खिलाफ है. जितेंद्र वर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के बयान से देश की आम जनता को ठेस पहुंची है. जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची है.

FIR against Rahul Gandhi in Durg
राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर (ETV Bharat Chhattisgarh)

राहुल गांधी पर अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज: कोतवाली थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और भाजपा कार्यकर्ता आए थे. उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में अमर्यादित टिप्पणी की है. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर बीएनएस की धारा 299 -302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आगे कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचार पर सीएम विष्णुदेव साय का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित - Textbook Corporation GM Suspend
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, राज्योत्सव समेत कई मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला - Vishnudeo Sai Cabinet Meeting
भिलाई में फिर चला बुलडोजर, नंदनी रोड में अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई - Bulldozer in Bhilai
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.