वाशिंगटन: अमेरिका की कंप्यूटर इंफॉर्मेंशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का विनर चुना गया है. ध्रुवी बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूनिसेफ एम्बेसडर बनना चाहती है. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 बनने के बाद ध्रूवी का बयान भी सामने आया है.
न्यू जर्सी के एडिसन में सिर पर ताज सजने के बाद ध्रुवी ने कहा, 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड जीतना एक बड़ा सम्मान है. यह एक ताज से कहीं बढ़कर है. यह मेरी विरासत, मेरे वेल्यू और ग्लोबल लेवल पर दूसरों को इंस्पायर करता है'.
पीटीआई के मुताबिक, इसी दौड़ में सूरीनाम की लिसा अब्दोएलहाक को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया. नीदरलैंड की मालविका शर्मा दूसरी रनर-अप रहीं. मिसेज कैटेगरी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट विजेता रहीं, जबकि स्नेहा नांबियार पहली और यूनाइटेड किंगडम की पवनदीप कौर दूसरे पायदान पर रहीं.
VIDEO | Dhruvi Patel, a Computer Information System student from USA, has been declared as the winner of Miss India Worldwide 2024, the longest running Indian pageant outside India.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
READ: https://t.co/uUWwqEGEE3
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/z3ZLY7zwba
टीन कैटेगरी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब दिया गया. नीदरलैंड की श्रेया सिंह पहली रनर-अप रहीं, जबकि सूरीनाम की श्रद्धा टेडजो को दूसरा रनर-अप घोषित किया गया.
इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवल कमेटी द्वारा किया जाता है. इसका नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा सरन करते हैं. यह प्रतियोगिता इस साल अपनी 31वीं एनिवर्सरी मना रही है.
ध्रुवी पटेल कौन है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ध्रूवी पटेल क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंफॉर्मेंशन सिस्टम की छात्रा हैं. इंस्टाग्राम पर ध्रुवी के 18.6 हजार से अधिक फॉलोअर हैं. 2023 में, ध्रूवी के सिर पर मिस इंडिया न्यू इंग्लैंड का ताज पहनाया गया था. वह अपने घर से 3D चैरिटीज नाम का एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन चलाती हैं. वह स्वयंसेवा करने के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन अभियान और फंडरेजिंग की कोशिश भी करती हैं. इसके अलावा, वह यूनिसेफ और फीडिंग अमेरिका जैसे चैरिटी में योगदान देती हैं.