उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मंदिरों के नामों का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल, बनेगा कानून, राज्यों को धामी सरकार लिखेगी पत्र - Uttarakhand Temple Controversy - UTTARAKHAND TEMPLE CONTROVERSY

Uttarakhand Temple Controversy, CM statement in Dehradun उत्तराखंड में मंदिरों के नाम इस्तेमाल करने संबंधित धामी सरकार कानूनी प्रावधान लेकर आएगी. इसके लिए धामी सरकार अन्य राज्यों को पत्र भी लिखेगी.

Uttarakhand Temple Controversy
उत्तराखंड के मंदिरों के नामों का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल (PHOTO- UK INFORMATION DEPARTMENT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 6:47 PM IST

उत्तराखंड के मंदिरों के नामों का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनःदेश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की ओर से बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर प्रदेश में चल रहे विवाद पर लगाम लगाए जाने को लेकर धामी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत चारधाम समेत प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम इस्तेमाल को लेकर कड़े विधिक प्रावधान किए जाएंगे. हालांकि, अब सवाल उठने लगे हैं कि राज्य सरकार, जो कानून बनाने जा रही है क्या वो कानून अन्य राज्यों में लागू होंगे या नहीं?

दरअसल, 10 जुलाई 2024 को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली पहुंचकर केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया था. उसके बाद से ही केदारनाथ धाम मंदिर से जुड़े तमाम तीर्थपुरोहितों के साथ ही साधु- संत समाज और विपक्षी दलों ने सवाल खड़े कर दिए थे. प्रदेश में बढ़ रहे विवाद को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक ने प्रेसवार्ता कर इस बात को कहा था कि वो अपने ट्रस्ट से धाम शब्द को हटा लेंगे. साथ ही उनके इस निर्णय से अगर साधु-संत समाज और श्रद्धालुओं को आहत हुई है तो वो माफी भी मांग लेंगे. लेकिन केदारनाथ मंदिर बनाएंगे.

इसी बीच 18 जुलाई की हुई धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के चारधाम समेत प्रसिद्ध मंदिरों के नाम से ट्रस्ट या फिर समिति गठित करने के खिलाफ कठोर विधिक प्राविधान किए जाने का निर्णय लिया है. धामी कैबिनेट के इस निर्णय के बाद ही प्रदेश में अब ये सवाल उठने लगा है कि उत्तराखंड सरकार जो कानून बनाने जा रही है, क्या वो अन्य राज्यों में भी लागू होंगे?

इसके सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम समेत प्रसिद्ध मंदिरों के नाम इस्तेमाल करने को लेकर जो कानूनी प्रावधान हैं, उसको लेकर अन्य सभी राज्यों को पत्र लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःइधर धामी सरकार ने कहा उत्तराखंड के मंदिरों की नहीं हो सकेगी कॉपी, उधर तेलंगाना में हो गया केदारनाथ धाम मंदिर का भूमि पूजन

Last Updated : Jul 20, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details