ETV Bharat / state

हास्य कलाकार घनानंद के निधन पर सीएम धामी ने जताया दुख, कला में योगदान को किया याद - COMEDIAN GHANANAND PASSED AWAY

उत्तराखंडी रंगमंच और फिल्मों के सशक्त हस्ताक्षर थे घनानंद, रामलीला से की थी अभिनय की शुरुआत

COMEDIAN GHANANAND PASSED AWAY
घनानंद के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक (Photo@CM Dhami x account)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2025, 1:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' के निधन से उत्तराखंड के कला जगत में शोक की लहर है. प्रदेश की जनता को अपने अभिनय से हंसाने वाले घनानंद का आज देहरादून के अस्पताल में निधन हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

घनानंद के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक: सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

मंझे हुए हास्य कलाकार थे घनानंद: घनानंद 'घन्ना भाई' उत्तराखंड रंगमंच के मंझे हुए कलाकार थे. उनका जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ था. उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई थी. वो सहज कलाकार थे. फिल्म या रंगमंच पर उन्हें जो रोल मिलता उसमें वो ऐसे रम जाते कि अगर उनका कॉमेडियन का रोल होता तो वो हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देते. अगर चरित्र अभियन होता तो उसमें भी वो अपनी छाप छोड़ते थे.

रामलीलाओं से की थी अभिनय की शुरुआत: घनानंद 'घन्ना भाई' ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से की थी. 1974 में उन्होंने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया. कम ही लोग जानते हैं कि उनका पूरा नाम घनानंद गगोडिया था.

घनानंद की कुछ प्रसिद्ध फिल्में: घनानंद ने उत्तराखंड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी. सुपरहिट फिल्म घरजवें से लोग उन्हें घर-घर पहचानने लगे थे. उनके हास्य अभिनय ने लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर दिया था. चक्रचाल में उन्होंने कमाल का अभिनय किया था. बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज जैसी हिट फिल्मों में भी घनानंद ने उच्चकोटि का काम किया था.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' के निधन से उत्तराखंड के कला जगत में शोक की लहर है. प्रदेश की जनता को अपने अभिनय से हंसाने वाले घनानंद का आज देहरादून के अस्पताल में निधन हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

घनानंद के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक: सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद 'घन्ना भाई' जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।

मंझे हुए हास्य कलाकार थे घनानंद: घनानंद 'घन्ना भाई' उत्तराखंड रंगमंच के मंझे हुए कलाकार थे. उनका जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ था. उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई थी. वो सहज कलाकार थे. फिल्म या रंगमंच पर उन्हें जो रोल मिलता उसमें वो ऐसे रम जाते कि अगर उनका कॉमेडियन का रोल होता तो वो हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देते. अगर चरित्र अभियन होता तो उसमें भी वो अपनी छाप छोड़ते थे.

रामलीलाओं से की थी अभिनय की शुरुआत: घनानंद 'घन्ना भाई' ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से की थी. 1974 में उन्होंने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया. कम ही लोग जानते हैं कि उनका पूरा नाम घनानंद गगोडिया था.

घनानंद की कुछ प्रसिद्ध फिल्में: घनानंद ने उत्तराखंड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी. सुपरहिट फिल्म घरजवें से लोग उन्हें घर-घर पहचानने लगे थे. उनके हास्य अभिनय ने लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर दिया था. चक्रचाल में उन्होंने कमाल का अभिनय किया था. बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज जैसी हिट फिल्मों में भी घनानंद ने उच्चकोटि का काम किया था.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.