ETV Bharat / state

दुनिया को हंसाने वाला आज सबको रुलाकर चला गया, देवभूमि के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद का निधन - COMEDIAN GHANANANDA PASSES AWAY

उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

famous comedian ghananda
प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद का निधन (फोटो सोर्स- Ghananand - घन्ना भाई/ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2025, 11:11 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 1:22 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया है. उन्होंने देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां घनानंद को कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं, उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.

महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार घनानंद का कुछ देर पूर्व हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन वो रिवाइव नहीं कर पाए. उन्होंने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का दो माह पूर्व इंद्रेश हॉस्पिटल में उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था. वहीं, घनानंद को यूरिन में ब्लड आने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जांच में पता चला कि घनानंद की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई थी. जिसके बाद उनका 5 नवंबर 2024 को ऑपरेशन कराया गया.

बताते चलें कि उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया का जन्म गढ़वाल मंडल में साल 1953 में हुआ. घनानंद की कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी शिक्षा दीक्षा गढ़वाल हुई. उन्होंने साल 1970 में रामलीलाओं में हास्य कलाकार के रूप में सफर शुरू किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगड़वाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज प्रमुख हैं.

घनानंद साल 1974 में रेडियो और बाद में दूरदर्शन में भी कई कार्यक्रम किए. उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई और साल 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.जिसके बाद वो चुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में उतरते रहे हैं.

पढ़ें-

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया है. उन्होंने देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां घनानंद को कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं, उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.

महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार घनानंद का कुछ देर पूर्व हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन वो रिवाइव नहीं कर पाए. उन्होंने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का दो माह पूर्व इंद्रेश हॉस्पिटल में उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था. वहीं, घनानंद को यूरिन में ब्लड आने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जांच में पता चला कि घनानंद की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई थी. जिसके बाद उनका 5 नवंबर 2024 को ऑपरेशन कराया गया.

बताते चलें कि उत्तराखंड के मशहूर हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया का जन्म गढ़वाल मंडल में साल 1953 में हुआ. घनानंद की कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी शिक्षा दीक्षा गढ़वाल हुई. उन्होंने साल 1970 में रामलीलाओं में हास्य कलाकार के रूप में सफर शुरू किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगड़वाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज प्रमुख हैं.

घनानंद साल 1974 में रेडियो और बाद में दूरदर्शन में भी कई कार्यक्रम किए. उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई और साल 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.जिसके बाद वो चुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में उतरते रहे हैं.

पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2025, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.