देहरादून: प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद का आज इंद्रेश अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें प्रोस्टेट की दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. हास्य कलाकार घनानंद के निधन पर प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने शोक जताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पहाड़ी गीत लिखकर हास्य कलाकार घनानंद को याद किया.
उन्होंने लिखा 'अफु रवे भि होलू पर हमेशा हमथें हैंसाणु रै, पर आज हम सब्बू थें रूले गे...दुःखद खबर. अभी डॉक्टर्स द्वारा डिक्लियर करे गै कि हमारा बीच का प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई अब हमारा बीच नि रैनि, भगवान ऊँका परिवार थें ये दुःख सहन करणा कि शक्ति प्रदान करों..ॐ शांतिः'.
ये शब्द हैं उत्तराखंड के गढ़रत्न प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के. अपने मित्र घनानंद की मौत से स्तब्ध नेगी दा ने इन शब्दों में अपना दुख बयां किया है.
बता दें महंत इंद्रेश अस्पताल के पीआरओ भूपेन्द्र रतूड़ी ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार घनानंद का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई. लेकिन वह रिवाइव नहीं कर पाए. बता दें कि घनानंद उत्तराखंड रंगमंच के मंझे हुए कलाकारों में शुमार थे.
उनका जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ था. उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल में हुई थी. उन्होंने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत की थी और 1970 में रामलीलाओं में भी उन्होंने नाटकों में काम किया था. उनके निधन से प्रशंसक भी शोक में डूब गए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की हालत स्थिर, प्रशंसक और परिजन जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना
ये भी पढ़ें- दुनिया को हंसाने वाला आज सबको रुलाकर चला गया, हास्य कलाकार घनानंद का निधन