देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह के करीबी माने जाने वाले देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर सांसद ने देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से शिकायत की है. वहीं सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
हिंदुत्व का वीडियो बनाने पर दी गई धमकी
शुक्रवार को धमकी मिलने के बाद सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी अपनी सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गए हैं. वहीं, मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि ''किसी कानपुर उत्तर प्रदेश के नंबर से मुझे जान से मारने की धमकी दी है. ये कॉल अनजान नंबर से आई थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले मेरा नाम पूछा और मैंने जैसे ही अपना नाम बताया तो सामने वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और कहने लगा कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की वीडियो बनाते हो मैं मेरे लोगों से जान से मरवा दूंगा या फिर मैं ही तुम्हे मार दूंगा.''
ये भी पढ़ें: |