देवास :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा सीट के पीपलरावां पहुंचे. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. मुख्यमंत्री यादव सबसे पहले कलश यात्रा में शामिल हुए. यहां कालीसिंध, पार्वती और चंबल नदी के पानी से क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा का समापन हुआ. यहीं से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि भेजी.
लाड़ली बहनों के खाते में भेजे 1553 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये और 56 लाख सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों के अलावा 81 लाख किसानों के खाते में राशि भेजी. इसके अलावा 144 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "आज लाड़ली बहनों के लिए सच्चे अर्थ में रक्षाबंधन मना है. कालीसिंध, चंबल, पार्वती का जल, जल नहीं बल्कि जीवन है. पारस पत्थर से टकराकर सोना बन जाता है, वैसे ही किसान को पता है सूखे खेत में पानी मिल जाये तो खेत को जान मिल जाती है. हमने योजना बनाई कालीसिंध नदी के लिए. इससे 13 जिले जुड़े हैं. कोई गांव खाली नहीं रहेगा. हर जगह पानी पहुंचेगा. रोजगार के लिए सरकार काम कर रही है जिसके लिए ग्लोबल समिट होने जा रही है. हमारी सरकार युवाओं के साथ खड़ी है.'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास जिले के पीपलरावां में (ETV BHARAT) कांग्रेस पर फिर हमलावर हुए मोहन यादव
कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए मोहन यादव ने कहा "एक परिवार गांधी का नाम लेकर काम चला रहा है. गांधी का नाम तो कहां गया, पता नहीं? पूरे देश में झूठ बोलकर हर जगह खेल हो रहे हैं. कांग्रेस ने राम के प्रति न जाने कौन सी दुर्भावना पाल रखी है. लोग तैयार हैं झाड़ू लेकर इनको भगाने के लिये. कांग्रेस वाले नहाते नहीं हैं. उनके नसीब में भी नहीं है स्नान करना. गरीब से गरीब का जीवन बचाना सरकार का संकल्प है. अंग दान करने वाला व लोगों की मदद करने वाला गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित होगा. गेहूं का 2600 रुपये कुंटल अबकी बार भाव खुलवाएंगे." इस मौके पर सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर, राजस्व विभाग मंत्री करण सिंह वर्मा ने भी संबोधित किया.