मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नव वर्ष पर देवास में उमड़ा भक्ति का सैलाब, चामुंडा मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता - DEWAS MATA CHAMUNDA DEVI TEMPLE

देवास के मां चामुंडा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों ने पूजा पाठकर नव वर्ष की शुरुआत की.

DEWAS MATA CHAMUNDA DEVI TEMPLE
नव वर्ष पर चामुंडा मंदिर में भक्तों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 4:09 PM IST

देवास: नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से लोग मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा देवी के मंदिर में पहुंच रहे हैं. हर कोई नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ कर रहा है. महिलाएं, बच्चे, बड़े बुजुर्ग पैदल चलते हुए जय माता दी के नारे लगाते हुए चामुंडा माता के मंदिर पहुंच रहे हैं. भक्तगण हाथों में फूल, माला लिए लाइनों में लगकर मां के दर्शन और पूजा कर रहे हैं. भक्तगण नया वर्ष मंगलमय गुजरे इस कामना के साथ प्रार्थना करते नजर आए.

नए साल पर मां का विशेष श्रृंगार

देवास में मां चामुंडा का टेकरी(पहाड़ों) पर प्राचीन विशाल मंदिर है. नव वर्ष के पहले दिन मां चामुंडा का विशेष श्रृंगार किया गया है. भोरकाल से मां का पूजन पाठ और अभिषेक किया जा रहा है. चामुंडा माता के मंदिर में सुबह 6:00 बजे मां की महाआरती की गई इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे हुए थे. महाआरती में सभी भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया.

नव वर्ष पर देवास में उमड़ा भक्ति का सैलाब (ETV Bharat)

सुबह से भक्तों का लगा तांता

नव वर्ष मंगलमय हो इसी कामना के साथ श्रद्धालु मां तुलजा भवानी के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे. वहीं पुजारी ने बताया कि "मां का विशेष श्रृंगार किया गया है. देवास ही नहीं बल्कि आसपास से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. पूरा मंदिर भक्तों से भरा हुआ है. हर कोई मां के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत करना चाह रहा है, इसलिए महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाइनों में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं. साथ ही पूजा पाठ कर रहे हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों भक्त देश के कोने-कोने से मां चामुंडा के दर्शन करने पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details