मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार 4 शावकों के साथ नजर आई बाघिन मीरा, पर्यटकों ने कैमरों में कैद किया मनमोहक नजारा - Tigress Meera Kheoni with 4 cubs - TIGRESS MEERA KHEONI WITH 4 CUBS

देवास जिले के खिवनी अभ्यारण में बाघिन मीरा और उसके साथ चार शावक वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पिछले दिनों खिवनी अभ्यारण्य में एक पर्यटक ने मीरा और उसके 4 शावकों का वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है.

TIGRESS MEERA KHEONI WITH 4 CUBS
पहली बार 4 शावकों के साथ नजर आई बाघिन मीरा (Photo Credit : Om prakash parmar, Ujjain)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 12:11 PM IST

Updated : May 17, 2024, 1:11 PM IST

पहली बार 4 शावकों के साथ नजर आई बाघिन मीरा (Photo Credit : Om prakash parmar, Ujjain)

देवास. जिले के खिवनी अभ्यारण्य में पहली बार बाघिन मीरा को अपने चार शावकों के साथ देखा गया है. पिछले एक साल से बाघिन मीरा अपने तीन शावको के साथ ही जंगल में नजर आती थी और वन विभाग को लगता था कि मीरा के तीन ही शावक हैं. लेकिन वन विभाग भी तब हैरान रह गया जब मीरा 4 शावकों के साथ पहली बार अठखेलियां करते नजर आई. (फोटो क्रेडिट : ओमप्रकाश परमार )

बाघिन मीरा को लेकर पर्यटकों में उत्साह

खिवनी अभ्यारण्य प्रबंधन ने फोटो वीडियो जारी कर बाघिन के साथ शावकों के मूवमेंट के बारे में जानकारी दी है, जिससे वाइल्ड लाइफ लवर्स खासे उत्साहित हैं. बाघिन और शावकों के साथ बाघ भी यहां लगातार नजर आ रहा है. मीरा के शावकों की उम्र लगभग 1 से 2 वर्ष के बीच है. बता दें कि गर्मी के मौसम में ज्यादातर पर्यटक टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क का रुख करते हैं, क्योंकि इस मौसम में हरियाली कम होने की वजह से कोर जोन में बाघ आसानी से देखे जा सकते हैं. यही कारण है कि इन दिनों खिवनी अभ्यारण्य में भी पर्यटकों को आसानी से बाघों का दीदार हो रहा है.

खिवनी रेंजर ने की पुष्टि

उज्जैन के पर्यटक ओमप्रकाश परमार ने रोमांचिक कर देने वाले इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया. खिवनी अभ्यारण्य के रेंजर भीम सिंह सिसोदिया ने कहा, '' बाघिन मीरा के साथ चार शवक एक साथ पहली बार दिखाई दिए हैं. बाघिन मीरा और बाघ युवराज पूर्व में भी पर्यटकों के सामने आते रहे हैं.''

Last Updated : May 17, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details