देवास: जिला कलेक्टर ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारी को चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि चाइनीज मांझे की खरीद, बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर टीम द्वारा सख्त निगरानी रखी जाए. अगर कोई चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है. जिसके बाद जिले के सभी थाना प्रभारी के नेतृत्व में दुकानों में चेकिंग की गई.
चाइनीज मांझे पर पुलिस की तलवार, प्रशासन ने कहा- काटो इनकी पतंग! - DEWAS CHINESE MANJHA BAN
देवास एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चाइनीज के खिलाफ दिया सख्त कार्रवाई करने का आदेश. एक्शन में आई पुलिस.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 10, 2025, 2:24 PM IST
चाइनीज मांझे को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों में चेकिंग की गई. जांच के दौरान किसी भी दुकान में चाइनीज मांझा नहीं मिला. हालांकि, सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित है. साथ ही पतंग उड़ाने वालों पर ड्रोन से निगरानी रखी गई. पुलिस ने मोहल्ले में जाकर चाइनीज मांझे के बारे में नागरिकों को जागरूक किया है. जिला एसपी ने कहा कि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध का निर्णय जन सुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिया गया है.
- पन्ना में 'यमराज' ने बताया चाइनीज मांझे का नुकसान, खतरनाक पतंगबाजी पर हो जुर्माना
- 'लेडी डॉन' ने तलवार से काटा केक, वीडियो देख अब पुलिस देगी गिफ्ट!
चाइनीज मांझे पशु, पक्षियों के लिए भी घातक
जिला एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा, " चाइनीज मांझे बहुत मजबूत और कांच जैसे पदार्थ से युक्त होता है. जोकि मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए घातक हैं. देवास पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि पतंगबाजी के लिए देसी डोर का उपयोग करें. अगर कोई चाइनीज मांझे को खरीद, बेच और इस्तेमाल करता है तो इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज की कीजिए."