झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन की चौथी सोमवारी पर कांवड़ पद यात्रा में शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु, झरनाकुंड से जल लेकर भक्त करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक - Sawan 2024 - SAWAN 2024

Kanwar Padyatra in Koderma. सावन की चौथी सोमवारी पर कोडरमा में आयोजित कांवड़ पद यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. झरनाकुंड से जल भरकर 15 किलोमीटर की कठिन दूरी तय कर 777 सीढ़ियां चढ़कर बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

Kanwar Padyatra in Koderma
तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 12:59 PM IST

कोडरमा: सावन की चौथी सोमवारी पर कोडरमा में कल निकाली जाने वाली कांवड़ पदयात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कल लाखों श्रद्धालु झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल लेकर 11 किलोमीटर की पदयात्रा कर ध्वजाधारी धाम पहुंचेंगे. वहां वे 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पर्वत पर विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

कांवड़ पद यात्रा की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि पिछले 24 वर्षों से सावन की हर चौथी सोमवारी पर कोडरमा में कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें कोडरमा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पदयात्रा के बाद भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं. इस बार भी कांवड़ पदयात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

श्री राम संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह पदयात्रा करीब 10 किलोमीटर तक एनएच से होकर गुजरती है. ऐसे में कल सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक एनएच का एक लेन वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा, एक लेन पर कांवड़ियों का जत्था चलेगा तथा एक लेन पर ही वाहन चलेंगे.

उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसडीओ रिया सिंह ने झरनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक पूरे मार्ग का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया. पद यात्रा के पूरे मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा पद यात्रा में शामिल होने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details