जमशेदपुर: धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने जमशेदपुर के करनडीह स्थित ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह एवं सुदीप्त राज मौजूद थे. ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण करने पर मोबाइल, बीड़ी, रस्सी, गांजा आदि कई आपत्तिजनक सामान जब्त होने पर एसडीओ ने नाराजगी जताई. उन्होंने ऑब्जर्वेशन होम प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया.
एसडीओ ने एंट्री गेट पर मौजूद गार्ड को बिना पूछताछ के प्रवेश देने पर फटकार लगाई है. ऑब्जर्वेशन होम परिसर में साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया, जिसे देखते हुए एसडीओ ने निर्देश दिए हैं. एसडीओ ने पर्यवेक्षण गृह प्रबंधन की समस्याएं भी सुनी जिसमें स्टाफ की कमी का जिक्र किया गया. इस मामले में एसडीओ को कार्रवाई का भरोसा दिया गया.
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने बाल सुधार गृह में बच्चों से बात की और उन्हें सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित किया. एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बताया कि प्रबंधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से अच्छी डॉक्यूमेंट्री, फिल्म, ज्ञानवर्धक वीडियो दिखाने का निर्देश दिया गया है, ताकि उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग हो और बच्चों के मन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े.
उन्होंने बच्चों की समुचित निगरानी के साथ ही चीजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस परिसर के अंदर नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचे, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
बाल सुधार गृह के कैदी दीवार फांदकर फरार, चार पकड़ाए
रांची बाल सुधार गृह से दीवार कूदकर तीन फरार, तलाश में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के बाल सुधार गृह से तीन किशोर दीवार फांदकर फरार, पुलिस ने शुरू की छापेमारी