अजमेर. पुष्कर में सुप्रसिद्ध होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है. पहले दिन जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया. होली महोत्सव के शुभारंभ पर अस्थायी श्री ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. राधा कृष्ण के भेष में कलाकारों ने रास किया, जिसको देखकर श्रद्धालु भी भाव विभार हो गए. इस दौरान स्थानीय भजन गायकों ने फाग के गीत और भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा और श्रद्धालु नृत्य करते दिखे. वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान श्रीनाथजी की आकर्षक झांकी भी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने फूलों और इत्र से भगवान के साथ होली खेली.
जगत पिता ब्रह्मा का फूलों से हुआ श्रृंगार :जगत पिता ब्रह्मा के मंदिर में फाग उत्सव को देखते हुए मंदिर परिसर की ओर से साज सज्जा की गई. वहीं, रंग बिरंगे देसी-विदेशी फूलों से मंदिर को सजाया गया. भगवान ब्रह्मा की प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया गया. वहीं, तीर्थ यात्रियों के लिए ब्रह्मा मंदिर में फाग उत्सव काफी विशेष रहा. मंदिर की अस्थायी समिति की अध्यक्ष व जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने वृंदावन के कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर अभिनदंन किया. कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. होली महोत्सव में विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर आनंद लिया.