नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा विश्वस्तर पर प्रसिद्ध और प्राचीन त्योहार के रूप में जाना जाता है. इसी क्रम में रविवार को लोग दिल्ली के अलग-अलग जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे. वहीं, रोहिणी सेक्टर 24 स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान श्री जगन्नाथ रोहिणी सेवा संघ के प्रधान पवन जैन ने बताया कि इसके लिए मंदिर को पिछले कई दिनों से सजाया जा रहा था.
रथयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका प्रबंधकों ने खास इंतजाम किया. ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दर्शन मात्र से कई यज्ञ कराने जितना फल प्राप्त होता है. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में रथयात्रा में शामिल होने के लिए जुटने लगे थे.
वहीं, मंदिर संघ के सदस्य मानस मोहंती ने बताया कि रविवार सुबह सबसे पहले श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का नवजीवन दर्शन किया. मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन शुरू हुआ, जिसके बाद दोपहर 12 बजे जगन्नाथ जी का रथ पर आगमन हुआ. फिर दोपहर ढाई बजे छेरा पहरा (राजा द्वारा सोने की झाड़ू से रथ की सफाई) के बाद अपराह्न 3 बजे रथयात्रा की शुरुआत हुई. रथयात्रा सेक्टर 24 में घूमने के बाद वापिस श्री जगन्नाथ मंदिर में आई.