उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में रिकॉर्डतोड़ भीड़: 2 महिलाएं बेहोश, एक की मौत; लठमार होली खेलने पहुंचे 10 लाख श्रद्धालु

Mathura Holi 2024: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर के पास कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 5:15 PM IST

मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़.

मथुरा: ब्रज में होली का आनंद लेने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव बनने के कारण दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं.

वहीं, मंदिर परिसर के गेट नंबर एक के पास मुंबई से आए एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई. मंदिर सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मी द्वारा बेहोश महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बांके बिहारी मंदिर के पास 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.

मंगलवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर के पास कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है तो वहीं गेट नंबर एक पर भीड़ का दबाव बनने के कारण दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं.

भीड़ में मुंबई से आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे. बीमार श्रद्धालुओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ब्रज में आजकल होली की खुमारी छाई हुई है. मंदिरों में होली खेलने के लिए दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन बरसाना और नंद गांव में आ रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पास श्रद्धालुओं की चार किलोमीटर लंबी लाइन मंगलवार को देखने को मिली.

बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार को हुई घटना पर जिला प्रशासन ने कहा है कि दर्शन करने के बाद श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई जो मुंबई से आया था. परिजन द्वारा नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

दो महिला श्रद्धालु दर्शन करने जा रही थीं. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन किए हैं. बता दें कि ब्रज में होली महोत्सव का उत्सव 40 दिन तक बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाता है.

14 मार्च को एक लाख श्रद्धालुओं ने गोकुल गुरु शारणानंद महाराज के आश्रम में होली खेली थी. 17 मार्च को बरसाना राधा रानी मंदिर लड्डू मार होली के दौरान 8 लाख श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे.

18 मार्च को बरसाना में लठमार होली खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना मंदिर होली खेलने के लिए पहुंचे. भीड़ का आलम यह है कि वृंदावन बांके बिहारी मंदिर प्रेम मंदिर बरसाना राधा रानी और नंद गांव में अटूट भीड़ बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली Video; खातिरदारी के बाद हुरियारों पर हुरियारिनों ने बरसाई लट्ठ

Last Updated : Mar 19, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details