पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बटेश्वरनाथ मंदिरमें महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम दिख रहा है. यहां अहले सुबह 2 बजे से ही बाबा को जलाभिषेक और पूजा करने दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है.
महाशिवरात्रि पर भक्तों की भीड़: सभी भक्त कतारबद्ध होकर एक-एक कर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं और बाबा भोले का जलाभिषेक कर बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए महिला और पुरुष सिपाही मंदिर के सभी द्वार पर तैनात हैं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है.
मंदिर में भव्य शिव विवाह का आयोजन: बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर प्रशासन की तरफ से रात्रि में बाबा बटेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. मंदिर के पुजारी चंदन मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह हुआ था, ऐसे में सुहागन महिलाओं के लिए यह काफी शुभ दिन माना जाता है.