नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान जारी है. विशेष तौर पर कांग्रेस में चल रहे ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने पंजाब प्रभारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य देवेंद्र यादव पर भरोसा जताया है. शायद इसी का परिणाम है कि कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है.
बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि यह एक मुश्किल समय है, और चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण समय भी है. सबसे पहले लोगों से मुलाकात की जाएगी और पुरानी सभी बातों को भुलाकर उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस में विवाद नहीं बल्कि आपसी मतभेद की स्थिति है जिसे दूर किया जाएगा. बता दें, कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के नवनियुक्त अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव पहले भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ काम कर चुके हैं. शीला दीक्षित के अध्यक्ष पद पर रहते देवेंद्र यादव कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.