जींद: देवउठनी एकादशी के साथ ही मंगलवार को शादियों का धूम-धड़ाका शुरू हो गया है. नवंबर माह में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 हैं, जबकि दिसंबर माह में शादियों के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. जिलेभर में देवउठनी एकादशी पर लगभग 500 से अधिक जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे.
शादी के लिए होटल, बैंक्वेट हॉलों को खूबसूरती से सजाया गया और सभी की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी. शादियों के चलते टैंट हाउस, हलवाई, पंडितों, ब्यूटी पार्लर संचालकों, बैंड बाजे वालों, फोटोग्राफरों, वीडियो फिल्म मेकर्स और गाड़ी चालकों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही थी. वहीं, विवाह समारोह के चलते बाजार में आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही. बाजार में ज्वैलर्स, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों के पास भारी भीड़ रही.
गाड़ियों को डेकोरेट करने वालों की भी बल्ले-बल्ले : देवउठनी एकादशी पर मंगलवार को सुबह से ही शादी की गाड़ियों को डेकोरेट करने वाले दुकानदारों की दुकानों के आगे वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी. बत्तख चौक के निकट अधिकतर वाहन सजाने की दुकानें है. हर एक दुकान के आगे कारों की लंबी लाइनें लगी थी. दुकानदारों के कारिंदे इन वाहनों को सजाने में लगे थे.