हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में देवउठनी एकादशी के साथ शुरू हुई शादियों की धूम, आज 500 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में - DEV UTHANI EKADASHI 2024

देवउठनी एकादशी के साथ ही मंगलवार को शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इस अवसर पर हरियाणा के जींद में 500 जोड़े हमसफर बने.

WEDDING SEASON STARTS
शादियों का सीजन शुरू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 10:13 PM IST

जींद: देवउठनी एकादशी के साथ ही मंगलवार को शादियों का धूम-धड़ाका शुरू हो गया है. नवंबर माह में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 हैं, जबकि दिसंबर माह में शादियों के लिए 8 शुभ मुहूर्त हैं. जिलेभर में देवउठनी एकादशी पर लगभग 500 से अधिक जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे.

शादी के लिए होटल, बैंक्वेट हॉलों को खूबसूरती से सजाया गया और सभी की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी. शादियों के चलते टैंट हाउस, हलवाई, पंडितों, ब्यूटी पार्लर संचालकों, बैंड बाजे वालों, फोटोग्राफरों, वीडियो फिल्म मेकर्स और गाड़ी चालकों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही थी. वहीं, विवाह समारोह के चलते बाजार में आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही. बाजार में ज्वैलर्स, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों के पास भारी भीड़ रही.

गाड़ियों को डेकोरेट करने वालों की भी बल्ले-बल्ले : देवउठनी एकादशी पर मंगलवार को सुबह से ही शादी की गाड़ियों को डेकोरेट करने वाले दुकानदारों की दुकानों के आगे वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी. बत्तख चौक के निकट अधिकतर वाहन सजाने की दुकानें है. हर एक दुकान के आगे कारों की लंबी लाइनें लगी थी. दुकानदारों के कारिंदे इन वाहनों को सजाने में लगे थे.

धर्मशालाओं की भी की गई बुकिंग : शहर की अधिकतर धर्मशालाओं में भी विवाह समारोह को लेकर एडवांस में बुकिंग रही. शहर में लगभग 100 से अधिक ब्यूटी पार्लर हैं. बुधवार को सभी ब्यूटी पार्लरों पर सजने संवरने के लिए दुल्हनों व अन्य युवतियां सुबह होते ही पहुंच गई थीं.

दिसंबर माह में भी रहेगी शादियों की धूम - शास्त्री : जयंती देवी मंदिर के पंडित नवीन शास्त्री ने बताया कि दिसंबर माह में भी शादी के लिए शुभ मुहूर्त 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर रहेगा. हिंदू धर्म के अनुसार देवोत्थान एकादशी के दिन जब भगवान विष्णु शयनावस्था से उठते हैं, उसके बाद ये ही मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत होती है. पिछले चार माह से भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन कर रहे थे. मंगलवार को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त रहा.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में देवउठनी एकादशी पर जमकर गूंज रही घरों में शहनाई, मंदिरों में भी हो रहा तुलसी विवाह

इसे भी पढ़ें :देवउठनी एकादशी पर हिसार में करीब 250 शादियां, व्यापारियों की बल्ले-बल्ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details